नाली में बदल चुकी है मलौली ‌रजबहा व अन्य माइनरे

Share

नाली में बदल चुकी है मलौली ‌रजबहा व अन्य माइनरे

 

लखनऊ । गोसाईगंज में नहर मलौली रजबहा अब एक नाली के रुप में तब्दील हो चुकी है।यह स्थिति सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण मानी जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस नहर का पानी हेड चल कर टेल नहीं पहुंच पाता है। जानकारी के अनुसार इस राजबहा से गौरिया अल्पिका द्वारा बेगिरया माइनर ,सूर्यामऊ तक पानी नहीं पहुंचता है। इसके अलावा दो अन्य अन्य माइनरों की भी यही स्थिति बन गई है।इन माइनरों की सफाई के नाम पर विभाग से धन तो जरूर निकाल दिया जाता है किंतु काम कभी संतोष जनक नहीं होता है। इस मामले में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री राम सिंह धीमान का मानना है कि नहरो की कटाई छटाई उचित रूप से ननहीं होती है इसी वजह से यह माइनर नाली बना चुकी है। उनके अनुसार यदि इस नहर चौड़ीकरण नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।