पुलिस अभिरक्षा से फरार कालिया को एसटीएफ ने दबोचा

Share
युवा मीडिया
लखनऊ। पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश को एसटीएफ ने वजीरगंज इलाके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे हत्या,लूट,चोरी व अन्य धाराओं में दर्ज हैं।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक लाल प्रताप सिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने छठामिल चौराहा के बगल फायर ब्रिगेड के सामने थाना वजीरगंज से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम विजय अग्रवाल उर्फ गोलू उर्फ कालिया निवासी  सेक्टर-सी विकासनगर मूलपता रहीमनगर डुडौली मडिय़ांव लखनऊ बताया है।
पूछताछ में आरोपी विजय अग्रवाल ने बताया कि वह थाना मडियांव से एनडीपीएस के केस में वर्ष-2020 में जेल गया था।  25 जनवरी 2023 को आरोपी विजय अग्रवाल को जिला कारागार से अन्य बंदियों के साथ पेशी के लिए लाया गया था। सिपाही अजीत कुमार को आरोपी चकमा देकर कचहरी से भाग निकला था। निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि   गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। वर्ष-2019 में मेरठ के थाना कन्करखेड़ा क्षेत्र में एक महिला की हत्या की साजिश रचने के दौरान अपने साथियों के साथ पुलिस मुठभेड़ के बाद  एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मेरठ व लखनऊ में 22 मुकदमे दर्ज हैं।  आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई वजीरगंज पुलिस कर रही है।