शिक्षक विरोधी है वर्तमान सरकार

Share

शिक्षक विरोधी है वर्तमान सरकार डॉ, आशुतोष वर्मा

युवा मीडिया
लखनऊ। सरोजनी नगर विधान सभा अंतर्गत डिफेंस कॉलोनी के गोपालनगर मैदान में शिक्षको की बैठक आयोजित हुई। वसीम खान के संयोजकत्व एवं लखनऊ शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डॉ,दिवाकर यादव की अध्यक्षता में समाजवादी विचारधारा के शिक्षकों का जमावड़ा लगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष एवं मोहनलालगंज सांसद आर, के,चौधरी के प्रतिनिधि बचान सिंह यादव उपस्थिति रहे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव डॉ, आशुतोष कुमार वर्मा ने के कहा कि मौजूदा सत्तारूढ़ केंद्र एवं राज्य सरकार समाजवादी विचारधारा से जुड़े शिक्षकों के साथ खुल्लम खुल्ला भेदभाव कर रही है तथा उन्हें झूठे मुकदमों के कुचक्र में फंसाकर जेल भेजना चाहती है।मौजूदा सरकार ने लोकतंत्र के चारों स्तंभों कार्यपालिका,न्यायपालिका,व्यवस्थापिका,तथा प्रेस सभी पर अपना एकाधिकार बना रहा है जोकि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बहुत घातक है। डॉ दिवाकर यादव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में समतामूलक समाज की स्थापना में संविधान शिल्पी बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के योगदान को परिभाषित करते हुए कहा वर्तमान समय में यदि बाबा साहब के संविधान के अनुरूप पूरे देश में यदि कोई पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है तो वह समाजवादी पार्टी ही है इसलिए हम सभी शिक्षक साथियों को दबे,शोषित वंचित लोगों को गांव गांव में पी, डी, ए,चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुँचाना है।कार्यक्रम में समाजवादी लोहिया वाहिनी लखनऊ के जिलाध्यक्ष शशिलेंद्र यादव,समाजवादी शिक्षक सभा लखनऊ के महासचिव श्री दिलीप पासवान,सरोजनी नगर विधान सभा अध्यक्ष श्री चंद्र शेखर,प्रदेश सचिव वेद प्रकाश यादव,सुजीत यादव,कृष्णानंद,श्री निवास यादव,रमाकांत,सरविंद यादव,कमलेश यादव, आर, के,यादव,रजनीश सिंह,विजय यादव,शिव पूजन,अजीत कुमार यादव,सतीश टीटू,पूर्व नगर अध्यक्ष शिक्षक सभा श्री महेंद्र लोधी,फरीद अहमद सहित सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का सफल संचालन सेक्टर प्रभारी शिक्षक शिवम् यादव गोलू ने किया।कार्यक्रम संयोजक वसीम खान ने आए हुए सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।