भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत
युवा मीडिया
लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मंगलवार को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दूबे ने हजरतगंज थाने में कर्नाटक भाजपा नेता मणिकांता राठौड़ के खिलाफ तहरीर दी है। अब पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मंगलवार को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दूबे ने हजरतगंज थाने में कर्नाटक भाजपा नेता मणिकांता राठौड़ के खिलाफ तहरीर दी है। अब पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रवक्ता अशोक सिंह के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ का एक ऑडियो सामने आया। इसमें मणिकांत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए सुनाई दिए। इस ऑडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी गुस्सा है। इसी को लेकर मंगलवार की दोपहर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दूबे सहित कई I नेता हजरतगंज कोतवाली पहुंचे और मणिकांत राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के संबंध में इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्र को तहरीर दी। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला कर्नाटक का है। ऐसे में तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।