12 बर्षीय यश निरंजन की दर्दनाक मौत

Share

दुःखद स्कूल गए 12 वर्षीय छात्र की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत, मौके पर पहुँचे डीएम व एसपी

अरविंद कुमार पटेल के साथ संदीप कुर्मी की रिपोर्ट

युवा मीडिया (ब्यूरो)ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला राजपूत कालौनी मैं स्कूल से लौटकर घर आ रहे एक छात्र की पानी के तेज बहाव में बहने के चलते मौत हो गई, जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये है।

बताया गया है कि कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत राजपूत कॉलौनी निवासी 12 वर्षीय कक्षा 6 का छात्र यश निरंजन पुत्र डी.पी. निरंजन बुधवार की सुबह शहर में स्थित एसडीएस कान्वेंट स्कूल में पढऩे के लिए गया हुआ था, सुबह विद्यालय संचालन द्वारा परिजनों को बिना किसी जानकारी के बच्चों की छुट्टी कर दी गई और ऑटों चालक छात्र को लेकर आ गया, इसी दौरान ऑटो चालक द्वारा बच्चे को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के बगल में उतार दिया गया।

छात्र जब अपने घर जा रहा था इसी दौरान वहीं से निकले नाले को पार करते समय छात्र पानी के तेज बहाव बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने दोपहर 12 बजे के करीब स्कूल बंद होने के समय छात्र को तलाशा तो जानकारी मिली कि विद्यालय संचालन द्वारा सुबह ही विद्यालय की छुट्टी कर दी गई थी। वहीं परिजनों ने जब छात्र की खोजबीन की तो पता चला कि छात्र पानी के तेज बहाव में वह गया है। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिसकर्मियों सहित प्रशासन को दी।

पुलिसकर्मियों ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी लगने पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने बताया कि सुबह छात्र विद्यालय गया था, लेकिन विद्यालय संचालन द्वारा बिना बताये ही छुट्टी कर दी गई और ऑटों संचालक छात्र को घर के पास छोडक़र चला गया, जिससे यह घटना घटित हुई है। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।