सास बहू के विवाद में ससुर की मौत

Share

हरदोई एक किसान की सीढ़ी से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने बहू पर धक्का देकर गिरने का आरोप लगाया है। उसकी पत्नी ने थाने में सूचना दी है। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

बताया गया है कि बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम बिजगवां में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सास और बहू का बर्तन साफ करने को लेकर विवाद हो गया था।

ग्रामीणों के मुताबिक मारपीट होने लगी, शोर सुनकर आए ससुर रामगुलाम उर्फ धकोली दोनों में बीच बचाव करने लगे। इसी बीच गुस्साई बहू ने ससुर को जोर से धक्का दे दिया।

जिससे वह मुंह के बल गिर गए, उनकी नाक में चोट लग गयी। मृतक के पुत्र पवन व अन्य परिजन घायल को लेकर गांव में ही एक निजी चिकित्सक के पास ले गए।

जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना रामश्री ने थाने जाकर पुलिस को दी। थाना प्रभारी रंधा सिंह ने बताया कि किसान की सीढ़ी से गिरकर मौत की सूचना है। मौके पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।