महिलाओं से कुंडल छीनने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, दो लुटेरे गिरफ्तार

Share

 

हरदोई 06 फरवरी। आंखों में मिर्च पाउडर डालकर महिलाओं से कुंडल व अन्य ज्वैलरी छीनने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है और पुलिस ने दो लुटेरों को भी लूटे गए माल के साथ धर दबोचा है।

01 फरवरी को लोनार थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास पैदल जा रही एक महिला की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उसके कुंडल छीनकर लुटेरे फरार हो गए थे जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी।

04 फरवरी को सकरौल नस्यौली मार्ग पर तो वहीं लुटेरों ने 30 जनवरी को पाली थाने के नकटौरा रोड पर रत्नापुर गांव के पास भी ठीक इसी प्रकार महिलाओं स्व उनके जेवरात लूट लिए थे। पुलिस महिलाओं से की जा रही लूट पर अंकुश लगाने व लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई थी।

पुलिस को आज लुटेरों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी और लोनार पुलिस ने लोनार थानाक्षेत्र के बघौरी निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र स्व0 महेश सिंह व पुरौरी निवासी आलोक सिंह पुत्र विष्णु कुमार सिंह को बावन नहर से गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए दोनों लुटेरों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उनके पास से पुलिस ने 3 झाले (पीली धातु), एक कुंडल (पीली धातु), 315 बोर के दो तमंचे, 5 जिंदा कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रेसवार्ता कर लुटेरों के पकड़े जाने की जानकारी मीडिया को दी है।