हरदोई। सवायजपुर ग्रामीणों ने जेई पर लगाया आरोप सवायजपुर जेई के संरक्षण में हो रही अवैध वसूली सवायजपुर। 33/11 पावर प्लांट ग्रामीणों को रुला रहा बदहाली के आंसू।

Share

अनियमित विद्युत कटौती से किसानों में रोष

हरदोई। सवायजपुर ग्रामीणों ने जेई पर लगाया आरोप।

सवायजपुर ग्रामीण क्षेत्र सहिजना फिटर में लगातार हो रही अनियमित विद्युत कटौती से जहां आम लोग त्रस्त हैं। वहीं किसानों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

बिजली न मिलने से किसान गेहूं की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे किसानों व क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है।
किसान राम प्रताप सिंह RP, रंजीत चौहान, जितेंद्र चौहान, राजकुमार सिंह,मनोज कुमार, कृष्ण कुमार,संतराम राठौर आदि किसानों का कहना है

ग्रामीणों ने जेई पर आरोप लगाते हुए कहा प्राइवेट लड़कें लगाकर लाइन में कहीं न कहीं फॉल्ट बनाकर अवैध वसूली कराई जाती है।

वहीं मनमाने ढंग से की जा रही बिजली कटौती से गेहूं की सिंचाई में परेशानी हो रही है।
पता ही नहीं चल पाता कि कब बिजली आती है और कब चली जाती है।

इस समय गेहूं के फसल की पहली व कुछ की दिन बाद दूसरी सिंचाई का समय हो गया है। ऐसे में बिजली की आंख-मिचौली से सिंचाई हो नहीं हो पा रही है।

अगर यही स्थिति बनी रही तो गेहूं की फसल सूखकर बर्बाद हो जाएगी। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस समय बिजली की अति आवश्यकता रहती है।

अनियमित बिजली कटौती से लघुउद्योग कारखाने, स्पेलर, दुकानदार भी परेशान हैं।

वहीं समय से पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है।
ग्रामीणों ने कहा बिजली की ऐसी ही रवैया रहा तो जल्द ही कलेक्टर परिसर में धरना प्रदर्शन देंगे।