टैंकर में आग लगने से ड्राइवर और कंडक्टर की जलकर हुई मौत

Share

 

 

अमेठी।जनपद के निवासी 25 वर्षीय श्रीकांत मिश्रा टैंकर चालक और जनपद के ही निवासी 18 वर्षीय राहुल मिश्रा एक टैंकर पर क्लीनर का काम कर रहे थे दोनों में गहरी दोस्ती पहले से ही थी।इसलिए जब श्रीकांत रोजी रोटी के सिल सिले से गुजरात जाने लगा तो अपने दोस्त को भी साथ ले गया। दोनों की जिंदगी आराम से कट रही थी। दोनों दोस्त एक ही टैंकर पर काम कर रहे थे। शुक्रवार को दोनों टैंकर में केमिकल लेकर के सूरत जा रहे। थे।

अहमदाबाद मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर समेत दोनों युवक जलकर हुए राख

जैसे ही टैंकर अहमदाबाद मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वलसाड पहुंची ही थी।की चल रहे टैंकर में अचानक से आग लग गई।आग इतनी भयानक थी। की देखते ही देखते पूरा टैंकर आग का गोला बन गया चालक और क्लीनर को टैंकर से निकलने का मौका नहीं मिल सका। और देखते ही देखते दोनों जिंदा जलकर उसी में राख हो गए। टैंकर में आग लगने से पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया।टैंकर में जलन सील केमिकल भरा होने की वजह से आग नें विकराल रूप धारण कर लिया,कई घंटो तक टैंकर राजमार्ग पर जलता रहा धुएँ से क्षेत्र में अंधेरे की स्थिति दिखने लगी थी। फायर ब्रिगेड और राह गीरों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन दोनों की मौके पर ही जल करके मौत हो चुकी थी। दोनों युवक के घर इसकी सूचना दी गई। वही परिवार वालों को इसकी सूचना मिलते ही परिवार में मातम स छा गया। और रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। लेकिन अभी तक परिवार में शव नही पहुंचा है। मृतक के परिवार वालों से ज़ब इस सिलसिले में बात कि गई तो उनके द्वारा यह बताया गया कि हम लोगों को मीडिया के माध्यम से इस घटना के बारे में पता चला है। लेकिन इस विषय में अभी कोई जानकारी हम लोगों को नहीं मिल पायी है।और ना तो अभी तक शव पहुँचाया गया है।