नशेड़ी ने बीच-बाजार बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला

Share

लखनऊ। बंथरा इलाके में रविवार को शराब के लिए पैसे न देने पर नशेड़ी ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। सरे बाजार हुई इस घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

बुजुर्ग से शराब के लिए मांग रहा था पैसे

बंथरा थाना क्षेत्र के बंथरा कस्बे के पीछे एक बस्ती में रहने वाले 65 वर्षीय इदरीश गाइड का काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे। वह रविवार दोपहर को कुछ सामान लेने यहां लगने वाली साप्ताहिक बाजार गये थे। इसी दौरान उसे बाजार में ही रहने वाले राजू नट का भांजा सीतापुर पलिया के छोटी बगिया गांव निवासी सूरज नट मिल गया। बताया जा रहा है कि सूरज शराब पीने के लिए इदरीश से पैसे मांगने लगा।

इदरीश ने जब उसे पैसा देने से मना किया तो वह नाराज हो गया और गाली गलौज करने लगा। सूरज ने गुस्से से आग बबूला हो कर सरे बाजार इदरीश की डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी। इस पिटाई से इदरीश बुरी तरीके से जख्मी हो गया और वह लहूलुहान जमीन पर गिर कर तड़पने लगा।

कुछ ही देर बाद इदरीश ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सूरज भाग गया। सरे बाजार हुई इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद इदरीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इदरीश के बेटे सलीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीणों ने दौड़ा कर आरोपी को पकड़ा

वहां से भाग रहे सूरज को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ से उसे छुड़ाया। इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से खून से सना डण्डा भी बरामद हो गया है।

ठेका बंद था, फिर भी बिक रही थी शराब

रविवार को गांधी जयंती की वजह से शराब दुकानें बंद रखने का आदेश था। ग्रामीणों का कहना है कि यहां कहने को ठेका बंद था पर पिछले दरवाजे से ज्यादा दाम पर शराब बेची जा रही थी। पुलिस जानकर अनजान बनी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *