चर्चा का विषय बन गई भाकियू अध्यक्ष व बीजेपी नेता की मुलाकात
लखनऊ । एक बीजेपी नेता के साथ बैठे नजर आए।यह मुलाकात लोगो मे चर्चा का विषय बन गई है।तरह तरह की बाते हो रही है। सभी लोग इस मामले की व्याख्या अपने अपने तरीके से करने में लगे हुए हैं।
समझा जाता है कि भाकियू के नेता राकेश टिकैत 26 नवंबर को आयोजित रैली में लखनऊ आए थे। उसी दौरान उन्होंने अपने कार्यालय पर पूर्व दुग्ध संघ के अध्यक्ष गणेश शंकर के साथ पहुंचे बीजेपी नेता आदित्य मिश्रा से भी मुलाकात की।इस मुलाकात में दोनों नेताओं (आदित्य मिश्रा व राकेश टिकैत) के मध्य क्या बातें हुई यह किसी को मालूम नहीं है।
बस इस मुलाकात के दौरान लिए गए फोटो को देखते हुए लोग अपने अपने तरीके से अटकलें लगा रहे हैं। लोग के अनुसार फोटो से आभास होता है कि दोनों के मध्य काफी पुराना रिश्ता है। बीजेपी व भाकियू नेताओं की इस मुलाकात का फोटो फेसबुक पर वायरल होने के बाद मामला गरम होता नजर आ रहा है।
इसी के साथ किसानों की ओर से राकेश के नेतृत्व पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया गया है। इसी मामले पर जब गणेश शंकर से बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि उस दिन राकेश टिकैत और आदित्य मिश्रा की मुलाकात अचानक हो गई थी।वह किसी प्रकार से पूर्व नियोजित नहीं थी।