मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल के तबादले पर हुए नाराज
हरदोई। पुलिस की नाकामी पर भाजपा सरकार को बराबर घेरने वाले भाजपा विधायकश्याम प्रकाश ने इस बार सरकार के फैसले पर उंगली उठाई है।
मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.वाणी गुप्ता के तबादले से नाराज़ हुए भाजपा विधायक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सरकार से अपनी नाराज़गी शेयर करते हुए मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल हो कर आए डा.आर्य देशदीपक तिवारी के उस चिट्ठे को सामने किया है जो प्रतापगढ़ सदर विधायक अपनी चिट्ठी के ज़रिए मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं।
बताते चलें कि भाजपा विधायक श्याम प्रकाश एक बार नहीं,कई अपनी ही सरकार पर निशाना साध चुके हैं। चाहें कानपुर के कारोबारी बलवंत सिंह की मौत का मामला हो या फिर यूपी पुलिस की नाकामी,गाहे-बगाहे भाजपा सरकार को घेरने वाले भाजपा विधायक ने इस बार सरकार के उस फैसले पर उंगली उठाई है,
जिसके तहत मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.वाणी गुप्ता का तबादला किया गया। हालांकि डा.गुप्ता का तबादला उन तमाम शिकायतों का सबब बना जो उनके आते ही शुरू हो गई थी।
भाजपा विधायक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि ‘ स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचारियों के काकस में, हरदोई मेडिकल कालेज की सख्त,कर्मठ और ईमानदार प्रिंसिपल डा.वाणी गुप्ता का कराया एवं फर्ज़ी और झूठी शिकायतें कर बैठवाई जांच। आने वाले प्रिंसिपल के विरुद्ध भी पूर्व तैनाती की जगह की है गंभीर शिकायतें।
स्वास्थ्य मंत्री कृपया लें संज्ञान’ भाजपा विधायक जो बातें शेयर की है, उससे साबित हो रहा है कि उन्हें सरकार के इस फैसले से नाराज़गी है। इसी तरह भाजपा विधायक श्याम प्रकाश भले ही लोगों के बीच सुर्खियों में रहते हो,लेकिन पार्टी के अंदरूनी खेमें बराबर खलबली मचा देने के लिए काफी है।