गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी पर संपन्न हुआ विद्यारंभ संस्कार

Share

हरदोई समाज को सुरक्षित रखने के लिए विद्यारंभ संस्कार जरूरी-मृदुल कपूर

शुक्रवार को गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी पर विद्यारंभ संस्कार संपन्न किया गया। गायत्री प्रज्ञा पीठ के ट्रस्टी मृदुल कपूर ने कृष्णा गुप्ता पुत्र एकता गुप्ता व रवि गुप्ता निवासी हरदोई का संपन्न कराया। इस मौके पर परिजनों ने यज्ञ में आहुतियां भी दी।

विद्यारंभ संस्कार के दौरान मृदुल कपूर ने बताया कि 16 संस्कारों में विद्यारंभ दसमा संस्कार है। इस सरकार में बच्चे का बुद्धि और ज्ञान का विकास होता है। समाज को सुशिक्षित करने में विद्या का बहुत बड़ा योगदान होता है।

यदि समाज में शिक्षा का अभाव होगा तो वह समाज कुरीतियों, दुष्प्रचार, अराजकता इत्यादि का केंद्र बन जाता है। इसलिये समाज को सही दिशा देने तथा उसके निर्माण के लिए उसे शिक्षा देना अति-आवश्यक होता है।

गायत्री प्रज्ञा पीठ के व्यवस्थापक रजनीश मिश्र ने कृष्णा गुप्ता के द्वारा विद्या के देवता भगवान गणेश का विधिवत पूजन करवाया । इसके पश्चात विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना करवाई।तत्पश्चात कलम से गायत्री मंत्र लिखवाया है।

इस मौके पर बाल कृष्ण उर्फ पिंटू गुप्ता ,रामेश्वर शर्मा, गुड्डू राठौर, समीर बाजपेई ,प्रदीप राठौर, अंकित कुमार ,विवेक कुमार ,प्रशांत यादव, साधना कपूर, नीलम शर्मा ,गुड्डू कपूर ,गोपाल कपूर, गुड्डू रस्तोगी समेत कई भक्त मौजूद रहे।