हरदोई शाहाबाद विधानसभा मे 8 जिला पंचायत में से 7का हक मारकर किसी एक जिला पंचायत सदस्य को लाईट का दिया गया ठेका
सबका साथ सबका विकास कैसा है नारा अप
शाहाबाद/हरदोई में एक भाजपा नेता वेदराम राजपूत जो शिक्षक भी है और निकाय चुनाव में पिछड़ी जाति से मजबूत दावेदार भी है उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखी है
जिसमे जनता को सचेत किया और कहा कि शाहबाद विधानसभा में 8 जिला पंचायत सदस्य हैं उसमें से सात का हक मारकर एक जिला पंचायत सदस्य को लाइट का ठेका दिया गया है जो कई विसंगतियां उत्पन्न करता है
ऐसी पोस्ट भाजपा नेता बेदराम ने फेसबुक पर जैसे ही डाली नेताओं में खलबली मच गई और अपनी ही पार्टी की पोल खोल कर रख दी वही जो भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देती आ रही है
उनकी ही पार्टी के नेता ने यह साबित कर दिया की विधानसभा शाहाबाद में 8 जिला पंचायत सदस्य हैं जिसमें से सात का हक छीन कर सिर्फ अपने चहेते एक भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य को लाइटों का ठेका दिया गया
जब किसी व्यक्ति ने उसी जिला पंचायत सदस्य को वह पोस्ट दिखायी सिर्फ जिसको लाईट का ठेका दिया गया तो वह जिलापंचायत सदस्य आग बबूला हो गया और बोला जिसने यह पोस्ट फेसबुक पर डाली है वह अपने को चेयरमैन बनना तो बहुत बडी बात उन्हें तो मैं शाहाबाद का मेम्बर भी नहीं बनने दूंगा और इस पोस्ट की स्क्रीन शाट ले लो यही पोस्ट मन्त्री जी को दिखाऊंगा यह पोस्ट चर्चा की विषय बनी हुई है इससे साफ ज़ाहिर होता है सच बात कड़वी होती है।