Lucknow: 10 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज

Share

युवा मीडिया

लखनऊ । वजीरगंज कोतवाली में दस अधिवक्ताओं के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर जिला न्यायालय के केंद्रीय नाजिर ने दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप

इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज मिश्र के मुताबिक सिविल कोर्ट गेट नम्बर चार के पास एक दुकान है। जो सरकारी सम्पत्ति के तौर पर दर्ज है। इस दुकान में लगे लकड़ी के दरवाजे को तोड़ कर लोहे का गेट लगाया गया। साथ ही एक बोर्ड भी टांगा गया। जिसमें अधिवक्ताओं के नाम लिखे हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि नाजिर उदयनाथ शुक्ला के अलावा चौकीदार बहुखण्डी भवन प्रफुल्ल बाजपेई और दक्षिण भवन के चौकीदार अजीजुर्रहमान ने भी तहरीर दी है। जिसमें सरकारी सम्पत्ति कब्जाए जाने का आरोप लगाया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक तहरीर के आधार पर अधिवक्ता मनीष वर्मा, अम्बुज पटेल, जितेंद्र सिंह राजन, फैज खलील, अमित विश्वकर्मा, संजय द्विवेदी, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, रमेश चन्द्र और हिमांशु सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।