अमेठी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज के रामगंज कौहर के सम्राट मैदान में रविवार को एडिशनल कमिश्नर जीएसटी भूपेंद्र शुक्ला व वरिष्ठ समाजसेवी पूरव गांव के आयोजन में नागेंद्र मेमोरियल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता रविवार को शाम चार बजे मुसाफिरखाना रोड के बगल रामगंज कौहर के सम्राट मैदान में कराया गया।जहां पर उपस्थित हुए कई बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, वही 800 मीटर की दौड़ में जौनपुर के चैंपियन यादव ने पहला स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की।
प्रतियोगिता में एडिशनल कमिश्नर जीएसटी रहे शामिल
स्टार प्रतियोगिता के दौरान एडिशनल कमिश्नर जीएसटी भूपेंद्र शुक्ला से जब इस सिलसिले में बातचीत की गई तो,उन्होंने बताया कि आज के समय में युवाओं को स्वस्थ रहना बेहद जरूरी देखा जाता है जिसको लेकर आज के इस दौर में बच्चों को कहीं ना कहीं से अपने फिटनेस को लेकर लगातार चिंताएं बनी रहती है।जिसको लेकर आज ये दौड़ प्रतियोगिता कराई गई ताकि युवाओं को अपने शरीर की फिटनेस की चिंता दूर रहे और एक नए मजबूत भारत की स्थापना कराई जा सके यही नहीं उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं का मनोबल बढ़ता रहता है और अमेठी जनपद के लिए यह बेहद जरूरी है क्योंकि आज भी काफी युवा ऐसे हैं जो खेल जगत से कोसों दूर है मेरी उन बच्चों के लिए हमेशा से ही प्रेरणा रही है कि। ऐसे बच्चे जो देश के भविष्य है,वह अपना स्वास्थ्य और अपने शरीर को हमेशा से ध्यान देकर मजबूत बनाएं।