सेवा समर्पण सम्मान और विकास ही मेरा लक्ष्य -किशोरी लाल शर्मा

Share

 

 

अमेठी जनपद के मुसाफिखाना ब्लॉक बैठक में हजारों की भीड़ नें कांग्रेसी प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा का भव्य स्वागत
किया किशोरी लाल शर्मा नें सम्बोधन का शुभारम्भ गाँधी परिवार के प्रति आभार और उपस्थित जनता जनार्दन से सदैव की भांति अमेठी के गौरव व सम्मान की रक्षा के लिए सतत अग्रणी अमेठी परिवार के साथ मेरा 43 वर्षों से अधिक अटूट नाता रहा है।

 शर्मा ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

पुराने प्रसंग की बात होते ही लोग भाउक हो उठे भारी भीड़ में सिर्फ एक ही दर्द की झलक दिखी साथ ही लोगों में अपनेपन,पारिवारिक व पारम्परिक रिश्ते को अब कमजोर न होने देने की एहसास दिलाई कार्यक्रम स्थल अवध मैरिज लान कांग्रेस प्रत्याशी नें कहा।

संसदीय क्षेत्र अमेठी में नहीं हुआ कोई विकास 

इंहौना से लेकर अलीगंज तक ही नही समूचे संसदीय क्षेत्र में कोई विकास नही हुआ, क्या कही एक ईंट रखी गयी है शिक्षा, चिकित्सा,उद्योग से संबंधित व कही भी कोई राष्ट्रीय संस्थान की नीव रखी हो तो बताएं जनता के साथ अमेठी को भी हर तरह से कमजोर किया है कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग एवं इंडिया गठबंधन पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे और जीत का भरोसा दिलाया।

भाजपा लगातार झूठ के सहारे देश की जनता को कर रही गुमराह

ब्लॉक बल्दीराय के हालियापुर में राज्य सभा सांसद माननीय प्रमोद तिवारी नें कार्यकर्ताओं से कहा डबल इंजन की सरकार लगातार झूठ के सहारे लगातार देश की जनता को गुमराह कर रही है किसान,नौजवान, मजदूर,महिलाओं पर इनकी गलत और जनविरोधी नीतियों के कारण तंग हाली का शिकार है
बल्दीराय संगठन बैठक से निकलकर ब्लॉक जगदीशपुर के रानीगंज में बूथ से लेकर ग्राम सभा न्याय पंचायत व ब्लॉक के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद बाजार शुक्ल के पूरे शुक्लन मवईया रहमत गढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा एवं राज्य सभा सांसद को पाकर कार्यकर्ता भावविभोर हो उठे लोग गुंजायमान नारों से विकास पुरुष प्रमोद तिवारी – अमेठी का लाल किशोरी लाल जिंदाबाद से स्वागत किया।