किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित

Share

 

अमेठी जनपद में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में संपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।

स्थानीय लोगों ने कांग्रेसी नेताओं का किया जोरदार स्वागत 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ किशोरी लाल शर्मा सबसे पहले टेरी त्रिलोक पुर पहुंचे, जहां उनका स्थानीय लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।

किशोरी लाल शर्मा ने  नुक्कड़ सभा को किया संबोधित

सभी ने कहा कि हम लोगों ने मन बना लिया है इस बार हाथ के पंजे पर ही बटन दबाएंगे। कोरारी लच्छनशाह में उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और कहा कि मैं 1983 में राजीव गांधी के साथ अमेठी में काम करने के लिए आया। तब मै 22 वर्ष का था

राजीव गांधी के सपने को साकार करना है, किशोरी लाल शर्मा 

राजीव गाँधी देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे लेकिन एक सांसद के रूप में उनका कार्य बेमिसाल था। लोग उन्हें राजू भैया के नाम से जानते थे। उन्होंने एक शांतिप्रिय और सुंदर अमेठी बनाने का सपना संजोया। एक बार फिर से हमें अमेठी की जनता का सम्मान और जनप्रतिनिधि से मधुर व सेवाभाव के रिश्ते को पुनः वापस लाना है

किशोरी लाल शर्मा ने भाजपा पर साधा निशाना और लगाए गंभीर आरोप 

राजीव गाँधी के सपनों को पूरा करना है।इसके अलावा शर्मा शनिवार को बंदोइया,भीमी,बलीपुर दुहिया,भादर, ठेंगहा, बड़गांव, गोसाईगंज,कोहरा,महमदपुर में भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण परिवार में जन्मा व्यक्ति हूं आप लोगों के दुख दर्द को समझता हूं। इस सरकार ने तमाम योजनाओं को जो पुरानी सरकार के द्वारा शुरू किए गए थे उसे बंद करने का काम

लोगों से अमेठी का विकास करने का किया वादा 

किया है.टीकरमाफी में हमारी सरकार ने 80 करोड़ की लागत से ट्रिपल आईटी बनाने का काम किया, इस सरकार ने उसे बंद कराया अमेठी से ऊंचाहार रेलवे लाइन गुजरनी थी जो अमेठी के लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती उसे भी इस सरकार ने बंद करा दिया । आप लोग आगामी 20 मई को पंजे वाला बटन दबाकर गठबंधन उम्मीदवार के रूप में आपलोग मुझे जिताते हैं तो मैं अमेठी के सर्वांगीण विकास का कार्य करने का वादा करता हूँ।