श्रीमद्भागवत कथा के समापन में हुआ विशाल भंडारा,

Share

 

अरविन्द कुमार पटेल के साथ रोहित नामदेव की रिपोर्ट

युवा मीडिया (ब्यूरो) ललितपुर के कस्बा बॉंसी की हृदय स्थली श्री टौरिया सरकार हनुमान मंदिर पर पिछले सात दिनों से चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का समापन हुआ। जहां समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन भक्तों द्वारा किया गया

यु

प्रसादी बनाते हुए भगवान को भोग लगाया और भक्तों में वितरण किया गया। जहां प्रसादी पाने के लिए सैंकड़ों भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। जानकारी के अनुसार कस्बा बॉंसी की हृदय स्थली श्री टौरिया सरकार हनुमान मंदिर पर चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम का समापन हवन यज्ञ के साथ किया गया। जहां मुरारी दास जी महाराज एवं आचार्यो के सानिध्य में बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में मानव कल्याण की भावना लिए भक्तों ने आहुतियां प्रदान की।

गुरुवार को मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रसादी में सब्जी, पूड़ी,खीर,नुक्ती, बनने के बाद भगवान को भोग लगाया गया। हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे की जानकारी मिलते ही बॉंसी सहित आस-पास के ग्रामीण आंचल के भक्तों ने पंगत प्रसादी का आनंद लिया

प्रसादी वितरण के समय महिलाओं, बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों का विशेष सहयोग रहा।

भक्तों द्वारा लगाए गए भगवान के जयकारों से वातावरण भक्तिमय नजर आया। वहीं भक्तों ने भजनों पर नृत्य कर हाजिरी भी लगाई। मंदिर पर प्रसादी महोत्सव के समय महिलाओ बढ़-चढ़कर भाग लेती दिखाई दी। जहां प्रसादी बनाने से लेकर परोसने एवं झूटन उठाने तक महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहा।