गीत भजन सुनकर से झूमें श्रोता वृद्धजन
जे एफ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्ववाधान में मदर सेवा संस्थान के सहयोग से लखनऊ के सरोजिनी नगर में स्थित सार्वजनिक शिक्षा उन्नयन संस्थान में संचालित वृद्धाश्रम में,रिमझिम बारिश के बीच गजल गायकी से संस्था के बुजुर्ग झूम उठे।
जे एफ चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री एन्थोनी सिंह, डिप्टी डायरेक्टर सूचना एवं डा मधु तांबे, सर्वजनिक शिक्षो उन्नयन संस्थान के प्रबंधक सुशील चंद्र त्रिवेदी ‘मधुपेश’ एवं जे.एफ.चैरिटेबल ट्रस्ट प्रबंधक राजेंद्री वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया।
वृद्धाआश्रम में जे. एफ. चैरिटेबल ट्रस्ट ने संगीत के माध्यम से अपना पहला स्थापना जन्म दिवस मनाया
लखनऊ घराने के गायक उस्ताद इलियास खान द्वारा भजो रे रामचरण सुखदायी ,कवि तुलसीदास का गीत मन लागो रे यार फकीरी में, कबीर दास का गीत, विजय लक्ष्मी ने कैसे खेलन जइयो सावन में कजरिया बदरिया
दिल लखनवी की गजल घटा उदी उदी बादल में छायी, मौला मेरे मौला, छाप तिलक सब छीनी रे ग़ज़लो पर बुजुर्ग झूम उठे।
तो वही किशोर कुमार की जयंती के अवसर पर परवेन्द्र सिंह ने किशोर के गीत गाये।
संगत में लखनऊ तबला घराने के इलियास हुसैन, विजय कुमार सैनी कीबोर्ड, स्वरूप ओक्टोपैड, ज़ाफर हुसैन अंसारी गिटार आदि से चैरिटेबल ट्रस्ट वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धो को फर्स्ट-एड बॉक्स का वितरण भी किया ।
कार्यक्रम का संचालन फ़िल्म अभिनेता मदर सेवा संस्थान के सचिव महेश चंद्र देवा ने किया ।
कार्यक्रम का प्रबंधन आश्रम की शैलेंदी मिश्रा, कुलदीप, सुप्रिया देवल, वी के बाजपेई जी आदि ने किया कार्यक्रम एलिस, जेनी, जसवीर सिंह संतोष श्रीवास्तव, आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।