लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार थाना अंतर्गत अवधपुरी चौराहे के पास रह रही दूसरी पत्नी से मिलने आए मौरंग-बालू कारोबारी ने खुद को गोली मार ली। गोली लगने के बाद व्यापारी लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया।
फायरिंग की आवाज सुनकर राहगीर जहां के तहां रुक गए। किसी ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को घायल हालत में इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में पुलिस कई पहलुओं में पूछताछ कर तफ्तीश कर रही है।
यह भी पढ़े: Lucknow: ट्रैफिक कर्मियों ने बस चालक व मैनेजर को पीटा, तीन सस्पेंड
पुलिस लाइसेंसी पिस्टर को कब्जे में लेकर सभी बिन्दुओं पर तफ्तीश में जुटी
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक मूलरुप से बिहार के चम्पारण निवासी सतीश सोनी (40) लखनऊ में रहकर बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार करते थे। उन्होंने दो शादियां की थी, पहली पत्नी बिहार में रहती थी। जबकि दूसरी पत्नी सरला उर्फ शालू अवधपुरी चौराहे के पास रहती थी। रविवार सुबह वह दूसरी पत्नी से मिलने आए थे।
तभी पारिवारिक बात को लेकर दम्पति के बीच झगड़ा होने लगा। झगड़े के बीच सतीश ने घर के बाहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी घर से निकली तो उसने पति को खून से लहूलुहान अवस्था में पाया। इसी बीच स्थानीय लोगों की भीड़ वहां एकत्र हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
इसी बीच, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि जब पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो सतीश की पत्नी रोते हुए हाथ जोड़ती रही, वह कहने लगी कि मेरी कोई गलती नहीं है, हम दोनों में कहासुनी हुई थी, लेकिन पति आत्महत्या कर लगेंगे ऐसा नहीं सोचा था।
इंस्पेक्टर के मुताबिक मौजूदा समय में सतीश सोनी फ्लैट नम्बर सी-201 पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेन्ट सुशान्त गोल्फ सिटी में रहता था। पुलिस ने घटनास्थल से एक लाइसेन्सी पिस्टल व सुसाइड नोट बरामद किया है। सभी बिन्दुओं पर जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाई से पैसा वसूलती थी दूसरी पत्नी
पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही बहन संगीता वहां पहुंच गई। इस दौरान संगीता ने बताया कि भाई सतीश सोनी पिता रमेश सोनी के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत अंसल में रहते थे। सरला भाई से रुपयों की मांग करती थी। जिस वजह से भाई परेशान रहता था। संगीता ने सरला के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। बताया कि सरला से सतीश की एक चार साल की बेटी भी है।
प्रॉपर्टी बनी सुसाइड की वजह
सतीश के करीबियों ने बताया कि परिवार में लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। सतीश ने गोमतीनगर के उजडिय़ांव में एक मकान बनवाया था, उसे बहन संगीता ने ले लिया। एक कॉम्प्लेक्स इंदिरा नगर के सेक्टर सी में है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसी प्रॉपर्टी को लेकर छोटे भाई मुकेश से विवाद भी हुआ था। दो दिन पहले ही पावर ऑफ अटार्नी का कागज तैयार कराया था। छोटे भाई से सिग्नेचर करने को कहा तो उसने एक करोड़ रुपए मांगे। इस बात से सतीश परेशान था। वहीं बताया जा रहा है कि प्रापर्टी विवाद को लेकर दूसरी पत्नी भी अलग रह रही थी।
दोस्त को मैसेज कर कहा बेटी का बीमा कर देना
सतीश ने सुसाइड से पहले अपने दोस्त विक्की को एक मैसेज किया था। मैसेज में लिखा, बेटी का बीमा कर देना, आखिरी बार मिलने जा रहा हूं। बाद में विक्की को सतीश के सुसाइड की जानकारी मिली। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि सुसाइड की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।