Lucknow: पुलिस कस्टडी में अमन की मौत के बाद अब गैंगरेप मामले में सियासत गरम

Share

लखनऊ। राजधानी के विकासनगर में दलित अमन गौतम की पुलिस हिरासत में मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि चिनहट में किशोरी के साथ गैंगरेप के मामले ने सियासत को गरम कर दिया। पुलिस मामले में जहां एक ओर आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुटे हैं। इसी क्रम में गैंगरेप पीडि़त 13 वर्षीय किशोरी से मिलने और हाल जानने मंगलवार सुबह हजरतगंज में झलकारी बाई अस्पताल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रभारी अविनाश पांडेय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे।

यह भी पढ़े: Lucknow: दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत, सियासत गरमाई, चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा  

 अस्पताल की सीएमएस ने मुलाकात कराने से किया इनकार

चिकित्सकीय कारणों से सीएमएस ने उन्हें किशोरी से मिलने से मना कर दिया। इसके बाद वह परिजनों से मिले और किशोरी का हाल जाना। इस दौरान कांग्रेस की महिला और अन्य तमाम कार्यकर्ता नेता भी अस्पताल के अंदर जाने की जिद करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें रोका। पुलिस के रोके जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता नोकझोंक करने लगे। वह जाने की जिद पर अड़े रहे।

गैंगरेप पीडि़ता का हाल लेने पहुंचे कांग्रेसियों से पुलिस की नोकझोंक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरी पार्टी पीडि़त परिवार के साथ है। हम हर संभव परिवार की मदद करेंगे। जल्द से जल्द पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें नहीं तो हम आंदोलन को सड़क पर उतरेंगे। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक न्यायालय की गाइड लाइन, किशोरी की सुरक्षा और चिकित्सकीय कारणों की वजह से पीडि़ता से मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद भी कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे।

अस्पताल मिलने पहुंचे पुलिस अधिकारी, बहन ने जतायी नाराजगी

छात्रा की बहन ने बताया कि 9 बजे पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मिलने पहुंचे। एक घंटे तक पूछताछ चली। इस दौरान कमरे में बड़ी बहन को भी नहीं जाने दिया। इस बात से बड़ी बहन हल्की नाराज थी। उसका कहना है कि पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही है। यहां अस्पताल में हमें मिलने से रोक रही है। चिनहट पुलिस के मुताबिक पीडि़ता की बहन की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज किया है।

दो संदिग्ध लड़के घर पर ताला लगाकर फरार

क्राइम स्पॉट और छात्रा के घर के बीच की दूरी 500 मीटर है। पीडि़ता के भाइयों ने बताया कि जहां पर बहन पड़ी मिली, वहां 7 घर बने हैं। एक घर में सुबह तक दो लड़के थे, लेकिन घटना के बाद से गायब हैं। उनके पिता को कॉल करके जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि 2 महीने से घर पर नहीं हैं, जबकि सुबह दोनों को छत पर देखा गया था।

यह भी पढ़े: बेवफाई : गैंगरेप के बाद की गई महिला की हत्या, प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

एक को हिरासत में लेकर पूछताछ

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया आरोपी किशोरी के गांव का है। वह बालिग है या नाबालिग, अभी तय होना बाकी है। घटना में बाकी आरोपियों के शामिल होने की जांच की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि जल्द ही पीडि़ता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और किशोरी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो कई चौकाने वाले तथ्य मिले। हालांकि, इस बारे में पुलिस के अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़े: Lucknow: त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में हुई थी आफताब की हत्या

झाडिय़ों में बेसुध मिली थी छात्रा

चिनहट इलाके में सोमवार सुबह घर से शौच के लिए निकली 13 साल की किशोरी को तीन युवकों ने अगवा किया। उसे झाडिय़ों में ले गए। यहां उसके साथ रेप किया गया। पैर बांध दिए और गले में दुपट्टा कस दिया।

किशोरी बेहोश हो गई। तीनों युवकों को लगा कि वह मर गई है। ऐसे में वह उसे वहीं छोड़कर भाग निकले। परिवार की एक महिला ने उसे सड़क किनारे झाडिय़ों में पड़े देखा।