Up: बहराइच की घटना को लेकर डीजीपी ने जिम्मेदार अफसरों की रिपोर्ट तलब की

Share

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीते दिनों हुई घटनाओं पर की समीक्षा बैठक

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार (डीजीपी) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था और विगत दिनों त्यौहारों के दौरान हुयी घटनाओं की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिले के सभी पुलिस अधिकारी, पुलिस कमिश्नर, पुलिस कप्तान मौजूद थे। डीजीपी ने बहराइच की घटना को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट तलब की है। इसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों पर कठोर कार्रवाई होगी।


डीजीपी प्रशांत कुमार संबंधित अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन-जिन जिलों में कानून व्यवस्था प्रभावित हुयी है उनकी समीक्षा करते हुये लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की एकाउंटब्लिटी फिक्स कर आज ही रिपोर्ट प्रेषित की जाये। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों व सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक पोस्ट कर अफवाह फैलाकर आम जनता को भड़काने का प्रयास करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुये जोनल अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा आख्या प्रस्तुत की जाये। डीजीपी ने कहा कि आगामी त्योहार और आयोजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी अभी से तैयारी कर लें।

यह भी पढ़े: Lucknow: युवक ने तमंचे से खुद को मारी गोली              

त्यौहारों, आयोजनों के दौरान मुख्य-मुख्य चौराहों, संवेदनशील स्थानों पर लगने वाले पुलिस बल को पूर्व से ब्रीफ करने के उपरान्त ही ड्यूटी पर भेजा जाये। स्ट्रेटजिक भवनों का चयन कर रूफ-टॉप डियूटी हैण्डसेट, दूरबीन आदि के साथ लगायी जाये। इसके अलावा जनपदों में कम्यूनिकेशन प्लान तैयार कर राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ-साथ सभासद, वार्ड मेम्बरों, ग्राम प्रधान, ग्राम समितियों के सदस्यों, चौकीदार आदि सभी को सम्मिलित किया जाये। स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रखने के साथ अन्य महत्वपूर्ण निर्देश पुलिस अफसरों को दिए हैं।