लखनऊ। तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित ई-ब्लाक राजाजीपुरम में किन्नर की चेन लूटने वाले तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस की गोली से घायल एक बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े :Lucknow: जेल में निरुद्ध बंदी की मौत, जांच की मांग
एक बदमाश के पैर में लगी गोली,लूट का सामान बरामद
तालकटोरा इंस्पेक्टर के मुताबिक शनिवार देर शाम करीब 9:30 बजे पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आलमनगर रेलवे क्रासिंग की ओर से दो बाइक पर तीन सवार आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो दोनों बाइक सवार मुड़कर रेलवे क्रासिंग की ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकडऩे के लिए पीछे दौड़ पड़े। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को कुछ दूर पर ही दबोच लिया।
वहीं एक बाइक सवार रेलवे क्रासिंग की ओर भाग निकला। इस दौरान पुलिस टीम ने पीछा किया तो वह फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए तीन राउंड फायरिंग किया।
फायरिंग के दौरान बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस दौरान पुलिस टीम ने बदमाश को दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि बदमाश के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान सूरज गौतम निवासी हयात नगर दुबग्गा के रूप में हुआ है।
यह भी पढ़े :Lucknow: पुलिस हिरासत में एक और युवक की मौत, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
आरोपी के पास से एक देसी तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। साथ ही किन्नर के साथ हुई चेन स्नैचिंग से संबंधित दो चेन के टुकड़े, एक गला हुआ टुकड़ा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि वहीं मौके से पकड़े गए दो अन्य बदमाशों की पहचान शिवम कुमार व गोविंद कुमार निवासीगण आदर्श नगर ठाकुरगंज के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े : Lucknow: दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत, सियासत गरमाई, चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा
गौरतलब है कि बीते 28 अक्टूबर की देर शाम बाजारखाला बुलाकी अड्डïा निवासी किन्नर सानिया पाण्डेय अपने साथियों के साथ ई-ब्लाक राजाजीपुरम डॉ.पीके सिंहानिया क्लीनिक के पास व्यापारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के गई थी। साथी किन्नर आए बढ़ते गए। सानिया अपने साथियों से थोड़ी पीछे रह गई। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और गले पर झपट्टïा मारकर सोने की चेन लूट ले गए थे। पुलिस केस दर्ज कर मामले में तफ्तीश कर रही थी।