यूपी: 27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की बात का सरकार ने किया खंडन
लखनऊ। यूपी में 27 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद होने की बात का सरकार ने खंडन कर दिया है। बेसिक शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं जिनमें प्रदेश के 27000 हजार विद्यालयों को बंद करने की बात कही जा रही है। यह बातें निराधार और भ्रामक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई प्रक्रिया गतिमान नहीं है।
एक बयान जारी करते हुए कंचन वर्मा ने कहा कि 27000 प्राथमिक विद्यालयों को निकटवर्ती विद्यालयों में विलय करते हुए बंद करने की बात कही जा रही है। यह बिल्कुल भ्रामक एवं निराधार है। प्रदेश में किसी भी स्कूल को बंद नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्राथमिक शिक्षा विभाग विद्यालयों में मानव संसाधन और आधारभूत सुविधाओं के विकास, शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने तथा छात्रों, विशेषकर बालिकाओं के, ड्राप आउट दर को कम करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस दृष्टि से समय-समय पर विभिन्न अध्ययन किए जाते हैं। हमारा उदेश्य शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करना है।
यह भी पढ़े : UP: 27000 सरकारी स्कूल होंगे बंद , सीएम योगी के फैसले से सियासत गरम
एक से दूसरे में विलय की थी योजना
माडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने 23 अक्टूबर को एक समीक्षा बैठक की थी, जिसके दौरान उन्होंने सभी ब्लॉक स्कूल प्रशासकों (बीएसए) को इन खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का आकलन करने और विलय के लिए तैयारी करने का निर्देश दिए थे.
बैठक में होनी थी चर्चा
13 या 14 नवंबर इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक होनी थी, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की जानी थी. अकेले लखनऊ में 1,618 सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से 300 से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जहां छात्रों की संख्या 50 से कम हैं. हाल ही में सभी मडंलीय सहायक शिक्षा निदेशकों एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक में बताया गया कि इस सत्र में बच्चों की संख्या 1.49 करोड़ है.
यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने हिंदी में सुनवाई की मांग वाली याचिका की खारिज
शुरू हो गया था राजनीतिक विरोध
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 50 से कम छात्राें वाले बदहाल 27,764 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का फैसला उचित नहीं है।
ऐसे में गरीब बच्चे आखिर कहां और कैसे पढ़ेंगे। राज्य सरकार को दूसरे स्कूलों में उनका विलय करने के बजाय उनमें जरूरी सुधार करके बेहतर बनाने के उपाय करने चाहिए।
प्रियंका गांधी के आरोपों पर दी सफाई
उत्तर प्रदेश में 27,764 स्कूल बंद होने की खबर पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इसे गरीब और वंचित तबकों के खिलाफ बताया था.
राज्य सरकार की ओर से अब इन खबरों पर प्रतिक्रिया सामने आई है. सरकार ने बताया कि वे शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और ड्रॉपआउट दर कम करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं और विभिन्न योजनाओं के तहत शिक्षा क्षेत्र में सुधार किए जा रहे हैं.