लाठी डंडो से हमला, फिर चलाई गोली ग्रामीणों में फैली सनसनी

Share

अमेठी। मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सराय खेमा गांव में रंगदारी न देने पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उससे ₹1,00,000 की मांग की, जिसे देने से इनकार करने पर उस पर हमला किया गया और जान से मारने की कोशिश की गई।

धमकी देकर माँगे गए पैसे, इनकार करने पर हमला

पीड़ित जवाहर बल पुत्र मिठाईलाल जायसवाल, निवासी सराय खेमा अमेठी, ने बताया कि 25 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 1:00 बजे जब वह घर से निकला, तो दलमन पांडेय व गिरिजा शंकर पांडेय ने उसे रोककर ₹1,00,000 देने की मांग की। उन्होंने धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।डर के कारण पीड़ित पहले अमेठी चला गया, लेकिन जब वह दोपहर करीब 3:30 बजे वापस लौटते हुए पुलिस को सूचना देने निकला, तो रास्ते में चार पहिया वाहन में सवार हमलावरों ने घेरकर उस पर हमला कर दिया।

ग्रामीणों नें एक युवक को पकड़कर पेड़ में बाँध कर पीटपीट कर किया मरणासन्न 

पीड़ित ने बताया कि दलगन पांडेय के साथी राजू सेठ उर्फ सोधलन लाल (पुत्र रामआसरे) के इशारे पर शुभम पुत्र अज्ञात और अन्य तीन लोगों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि वह दलगन पांडेय और राजू सेठ के सामने झुक जाए।जब पीड़ित जान बचाने के लिए भागा, तो एक हमलावर ने पिस्टल निकालकर उस पर गोली चला दी। सौभाग्य से, उसने झुककर खुद को बचा लिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर भाग निकले। ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसे पेड़ में बाँध कर पीट पीट कर किया मरणासन्न पुलिस नें मौके पर पहुँचकर युवक को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती जहाँ पर चल रहा है उसका इलाज डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

पीड़ित नें थाना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग

पीड़ित ने मुंशीगंज थाने में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

सरायखेमा गांव में दहशत, पुलिस बल तैनात

घटना के बाद से सराय खेमा गांव में दहशत का माहौल है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।