लोकतंत्र को मिटाने के लिए नई संसद में सिंबल किया स्थापित :शमशाद रशीद

Share

युवा मीडिया

बिजनौर नगीना ।समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं PDA कार्यक्रम के अंतर्गत आज बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोहार वाली में जन चौपाल का आयोजन किया गया।

राजू प्रधान के निवास स्थान पर सभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव शमशाद राशिद ने कहा PDA के लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ते चले जा रहे हैं ,जिससे भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है।

यह भी पढ़े : खबर डिलीट ना करने पर पत्रकार पर दर्ज कर दिया गया फर्जी एफ,आई,आर  

भारतीय जनता पार्टी ने नई संसद में सिंबल लगाकर गलत किया है। जिसका मतलब है रानी की गोडसे पैदा हुआ बच्चा ही राजा बनेगा। लेकिन समाजवादी पार्टी का मानना है वोटो से जीता हुआ इंसान ही राजा बनेगा ।

इस सरकार में हर वर्ग परेशान है शमशाद रशीद गांव की समस्याएं जानी और एसडीएम साहब को अवगत करा कर उनका समाधान करने का निर्णय लिया।

संविधान की रक्षा के लिए नौजवानों को नौकरी दिलाने के लिए खेत और गांव की खुशहाली के लिए आने वाली 2027 में सपा को जिता कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।

बैठक में आनंद सिंह, रणजीत सिंह, दिलावर सिंह, फूल सिंह, पंकज सिंह, हरपाल सिंह ,खुर्शीद प्रधान ,राजीव कुमार ,हरि ओम ,कुशल पाल, सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।