स्कार्ट सर्विस के नाम पर युवती ने काटा हंगामा, व्यापारी से वसूले आठ हजार        

Share

ऑनलाइन खाने बुक करने के दौरान खुला एस्कार्ट सर्विस का लिंक, युवती गिरफ्तार      

लखनऊ । गोमतीनगर के एक होटल में रुके व्यापारी ऑनलाइन खाने का आर्डर बुक कर रहा था। उसी दौरान मोबाइल पर एस्कार्ट सर्विस का लिंक खुल गया। जिस पर क्लिक करने पर युवतियों की फोटो आना शुरू हो गई। एक फोटो को व्यापारी ने गलती से क्लिक कर लिया। जिसके कुछ देर बाद ही एक युवती होटल आकर हंगामा करने लगी। उसने एस्कार्ट सर्विस बुक कराने की बात कहते हुए आठ हजार रुपये वसूले लिए। युवती की हरकतों से परेशान व्यापारी ने मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन मिलाया। जिसके बाद आरोपी युवती को गिरफ्तार किया गया।

बनारस विशेश्वरगंज निवासी केशव चौरसिया 19 अगस्त को दोस्त मोहित अग्रहरि, अमित और अभिषेक जायसवाल के साथ व्यापार के सिलसिले में लखनऊ आए थे। गोमतीनगर के दयाल पैराडाइज में उन्होंने कमरा नम्बर 309 और 310 बुक कराए। केशव ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन खाने का आर्डर बुक कर रहा था। इस बीच मोबाइल पर एक्सार्ट सर्विस के पॉपअप आने लगे। जिस पर गलती से क्लिक हो गया। केशव के मुताबिक उसके मोबाइल पर एक के बाद एक कई युवतियों की तस्वीरें आई। जिनमें से एक तस्वीर पर केशव ने गलती से क्लिक किया था। इसके कुछ देर बाद ही एक युवती होटल में आकर केशव के बारे में पूछताछ करने लगी।

यह भी पढ़े: Lucknow: महिला कर्मी का आठ महीने तक यौन शोषण करता रहा नर्सिंग होम का मैनेजर    

20 हजार रुपये देने का बनाया दबाव

पीडि़त व्यापारी ने पुलिस को बताया कि होटल कर्मियों के बुलाने पर वह कमरे से बाहर निकले। तो एक युवती दिखाई पड़ी। जिसने एस्कार्ट सर्विस से होने का दावा किया। केशव के मुताबिक फोटो में जो लड़की दिखाई गई थी। उसकी जगह कोई दूसरी युवती होटल में आई थी। जिसे केशव ने वापस जाने के लिए कहा दिया। इस बात से नाराज होकर युवती ने हंगामा करते हुए केशव और उसके दोस्तों से आठ हजार रुपये वसूल लिए। इसके बाद भी 20 हजार रुपये देने का दबाव बनाया।

पुलिस के सामने भी अड़ी रही युवती

इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि केशव ने मदद के लिए डॉयल 112 पर कॉल की थी। जिसके बाद टीम होटल पहुंची। जहां युवती हंगामा करते हुए मिली। जिसे हिरासत में लेकर गोमतीनगर कोतवाली लाया गया। पूछताछ में पता चला कि युवती मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है। बीते कुछ वक्त से कृष्णानगर में किराए पर रहती है। इंस्पेक्टर ने बताया कि केशव की तहरीर पर आरोपी महिला को जबरन रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।