लखनऊ। जानकीपुरम निवासी आफताब की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी गर्लफ्रेंड के मंगेतर ने अपने दोस्त के संग मिलकर की थी। शनिवार को पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने कुबूल किया कि प्रेम प्रसंग और मोबाइल पर लगातार बातचीत से नाराज होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार व आलाकत्ल बरामद किया है।
महिला मित्र के मंगेतर समेत दो गिरफ्तार
जानकीपुरम इलाके के मडिय़ांव गांव निवासी सब्जी विक्रेता अल्ताफ का बेटा आफताब (20) मंगलवार शाम से लापता था। दूसरे दिन परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को आफताब का शव घैला पुल के नीचे झाडिय़ों में पड़ा मिला था। पुलिस ने हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह ने बताया कि मडिय़ांव गांव निवासी मुख्य आरोपी फाजिल और उसके दोस्त आफाक को गिरफ्तार किया गया है। फाजिल ने पूछताछ में बताया कि जिससे उसकी शादी तय हुई है, उससे आफताब बातचीत करता था। उसको शक हो गया था कि दोनों का प्रेम संबंध है। इसलिए उसने साजिश के तहत हत्या कर शव ठिकाने लगाया। आफताब पिता के साथ ही सब्जी बेचता था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वारदात के बाद शव को कमरे में रख दिया था। बाहर से ताला डालकर ढाबे पर खाना खाने गए थे। करीब एक घंटे बाद लौटकर शव ठिकाने लगाने गए थे। देर रात जब लौटे तब फर्श पर पड़े खून को पानी से साफ किया। मृतक के कपड़ों और रॉड को छिपा दिया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया है।
घर बुलाकर रॉड से वार कर की थी हत्या
आफताब के घर के सामने ही आरोपी फाजिल का घर है। जानकीपुरम इंस्पेक्टर उपेन्द्र सिंह के मुताबिक मंगलवार को फाजिल के परिवार वाले बाहर गए थे। शाम करीब छह बजे जब आफताब घर से निकला।
उसे देख फाजिल ने उसको घर के भीतर से आवाज लगाई। आफताब जैसे ही भीतर घुसा वैसे ही उसके सिर पर रॉड से वार कर दिया। फिर आफाक के साथ मिलकर ताबड़तोड़ कई वार कर उसको जान से मार दिया। देर रात करीब शव कार में रखा और घैला पुल पर पहुंचे। वहां सूनसान रास्ता देख शव फेंककर चले गए।