शिकायत के बाद ग्राम प्रधान पीरो सरैया द्वाराआनन फानन में शुरू कराया निर्माण कार्य

Share

 

सुल्तानपुर। जनपद के विकासखंड धनपतगंज के ग्राम पीरो सरैया में घोर अनियमितता और सरकारी धन का दुरुपयोग होते देख कर रामदीन सुत राम पियरे निवासी ग्राम द्वारा मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर को शिकयत पत्र मय शपथ पत्र दिया और आरोप लगाया कि पांचवा राज्य वित्त आयोग में वित्तीय वर्ष 2021-2022 में धनराशि 335504/ रुपए बाबत निर्माण इंटरलॉकिंग मेन रोड से जूनियर हाईस्कूल अंदर तक, प्रधान और ग्राम सचिव द्वारा कागज पर इंटरलॉकिंग कार्य को पूर्ण दिखा दिया जबकि मौके पर एक पैसे का काम नही हुआ था जब उक्त शिकायत पत्र का संज्ञान अधिकारी द्वारा लिया गया और जांच कर कार्यवाही करने का दिया आदेश।

तब ग्राम प्रधान की उड़ी नींद और दिनाक 13 जुलाई को आनन फानन में इंटरलॉकिंग कार्य शुरू करा दिया ,ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव द्वारा सरकार की मंशा को किया जा रहा नजर अंदाज और दोनो की मिली भगत से सरकारी धन का खूब किया जा रहा बंदरबांट । अब देखना यह है कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव कितना गंभीरत से लेते है।