युवा मीडिया (ब्यूरो) ललितपुर |पटेल समाज के समाजसेवी साथियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय ललितपुर अक्षय त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में बताया यश निरंजन पुत्र श्री डी पी निरंजन निवासी राजपूत कॉलोनी ललितपुर उम्र 12 वर्ष की दिनांक 24 जुलाई को नाले में “गिरकर बह जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी थी।
यश निरंजन एसडीएस कान्वेंट स्कूल का छात्र था।तेज वारिश के कारण विद्यालय प्रबंधन ने आनन फानन में बच्चे के परिवार को बिना सूचना के टैक्सी चालक के साथ घर भिजवा दिया।और लापरबाह टैक्सी चालक ने उफनते नाले के पास बच्चे को छोड़ दिया जिससे यश निरंजन की नाले में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई।
इस नाले पर कुछ दबंग लोग अवैध तरीके से कब्जा किये है जिससे वारिश के मौसम में नाला पार करना काफी दुर्गम हो जाता है।
जिलाधिकारी महोदय से इस हादसे के जिम्मेदार विद्यालय प्रबंधन ,लापरवाह टैक्सी चालक और नाले पर अवैध कब्जा धारक दबंगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की गई जिससे इस तरहकी दुःखद घटना की पुनरावृत्ति न हो।