दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए रची लूट की साजिश, तीन नाबालिग पकड़े गए    

Share

लखनऊ । बर्थ-डे पार्टी के लिए तीन नाबालिग दोस्तों ने लूट की साजिश रची थी। तीनों को मडिय़ांव पुलिस ने पकड़ लिया है। तीनों 30 मई को असलहा लगाकर मुंह बांधकर फैजुल्लागंज गणेश विहार में महेश्वरी ज्वैलर्स के यहां लूट के इरादे से घुसे थे। दुकान के बाहर भीड़भाड़ देखकर बिना वारदात किए भाग निकले थे। तीनों दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

ज्वेलर्स की दुकान में लूट के इरादे से घुसे थे, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

डीसीपी उत्तरी सैयद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि गणेश विहार में हर्ष महेश्वरी की महेश्वरी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। एक मई को तीनों आरोपितों में एक का जन्मदिन था। तीनों ने दारू और बीयर पार्टी की योजना बनाई। जेब में रुपए न होने पर लूट की साजिश रची। तीनों बिना नंबर की बाइक से मुंह बांधे हुए 30 मई को हर्ष की दुकान पहुंचे थे।

वहां पर हर्ष की पत्नी और बेटी थी। दोनों से ज्वैलरी दिखाने को कहा। इस बीच एक तमंचा निकालने लगा। यह देख हर्ष की बेटी डर गई। उसने शोर मचाने की कोशिश की तो तीनों ने धमकी दी। दुकान के आसपास भी काफी लोग खड़े थे। यह देख तीनों पकड़े जाने के डर से बाहर निकले और फरार हो गए। हर्ष की पत्नी ने फोन कर उन्हें सूचना दी। जानकारी पर पुलिस पहुंची। सीसी फुटेज में तीनों दिखे। फुटेज के आधार पर तीनों को भगवानदीन लॉन के पास से रविवार को मडिय़ांव पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी में तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।