युवा मीडिया संवाददाता लखनऊ
लखनऊ। शिक्षा एक समान हो इसके लिए बागी बलिया में रहने वाले समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के संयोजक राधेश्याम यादव व उनके साथी लगातार 5 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं । इस संघर्ष में राधेश्याम यादव, अरशद हिंदुस्तानी, वाह उनके अन्य साथियों ने मिलकर कई बार दिल्ली में गिरफ्तारियां भी दी है ।
इस संघर्ष में राधेश्याम यादव के साथ लगातार लोग भारी संख्या में इनके संघर्ष मोर्चा से जुड़ रहे हैं।
और यह मांग कर रहे हैं कि शिक्षा एक समान होना चाहिए , जिस तरह एक आम नागरिक के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उसी तरह पूर्व सांसद ,वर्तमान सांसद, विधायक, व सरकारी कर्मचारी,मंत्रियों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ने चाहिए जिससे शिक्षा एक समान हो सके।
इस संघर्ष में भारी संख्या में लोगों को जुड़ते देख राधेश्याम व उनके साथी अति उत्साहित हैं ।
इसी संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए कवि अरशद हिंदुस्तानी के नेतृत्व में आज लखनऊ के आदिल नगर में काफी संख्या में लोगों ने इस संघर्ष का समर्थन किया, इस संघर्ष में आम आदमी पार्टी के माइनॉरिटी विग के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रेहान ने भी समर्थन किया, मोहम्मद रेहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस अभियान के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षा में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।
वही बागी बलिया के कवि अरशद हिंदुस्तानी ने बताया की 11 अक्टूबर 2022 को शिक्षा समान तिरंगा साइकिल यात्रा का शुभारंभ हो रहा है जो बलिया से चलकर प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली जाएगी । इस संघर्ष यात्रा का साथ देने के लिए समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर , राधेश्याम यादव, कवि अरशद हिंदुस्तानी, व अन्य साथी इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे ।
बलिया से चलकर यह संघर्ष यात्रा प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली में समाप्त करेंगे ।अरशद हिंदुस्तानी ने इस संघर्ष से जुड़ने के लिए लोगों से अपील भी की है कि भारी संख्या में इस संघर्ष यात्रा से जुड़े और इस यात्रा को सफल बनाएं ताकि देश का भविष्य उज्जवल बन सके