गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर लगाया फंदा
लखनऊ । हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बीकेटी विधानसभा सीट के भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी फ्लैट में श्रेष्ठ तिवारी (24) ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक विधायक के मीडिया सेल में नौकरी करता था। जानकारी के मुताबिक, गर्लफ्रेंड से झगड़ने के बाद रविवार रात श्रेष्ठ ने आत्महत्या की। घटना के वक्त गर्लफ्रेंड फ्लैट के बाहर गेट पर खड़ी थी। श्रेष्ठ ने उसे वीडियो कॉल कर फंदा लगा लिया। जिसके बाद युवती ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ उसे फंदे से उतारा और सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने श्रेष्ठ को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के भाई ने युवती के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि युवती की प्रताड़ना से आहत होकर श्रेष्ठ ने आत्महत्या की है।
हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय के मुताबिक, मूलरूप से बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ थानाक्षेत्र निवासी श्रेष्ठ तिवारी बीकेटी (बक्शी का तालाब) विधानसभा सीट के भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के मीडिया सेल में कार्यरत था। रविवार रात पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि श्रेष्ठ नाम के शख्स ने बीकेटी विधायक के सरकारी फ्लैट- 804 में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ श्रेष्ठ को फंदे से उतार सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विधायक बोले- मोबाइल में हैं सारे राज
भाजपा विधायक ने कहा कि वो करीब डेढ़ साल से मेरा सोशल मीडिया अकाउंट हैंडिल कर रहा था और बहुत जिम्मेदार लड़का था। मेरे लिए वह मेरे छोटे भाई की तरह था। रविवार शाम को करीब चार बजे मैंने उससे आखिरी बार बात की थी और मेरी तबीयत ठीक नहीं थी तो मैंने उसे जाने के लिए कह दिया था। इसके कुछ समय बाद मुझे जानकारी मिली कि उसने अंदर से अपने कमरे को बंद कर लिया है। मैंने इसे गंभीरता से लिया। मुझे पता चला कि उसके दोस्त कमरे के बाहर खड़े होकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उसने किसी को वीडियो कॉल की थी। विधायक निवास में हर जगह कैमरे लगे हुए हैं। उसकी मोबाइल की डिटेल से पता चल जाएगा कि उसने आखिरी बार किससे और क्या बातचीत की थी?
प्रेमिका ने वीडियो कॉल के दौरान लिए स्क्रीनशॉट
सूत्रों की मानें तो, श्रेष्ठ ने अलीगंज की रहने वाली गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल फंदा लगाया था। घटना के वक्त वह फ्लैट के बाहर गेट पर खड़ी थी। युवती ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीनशॉट भी लिए हैं।
युवती ने बताया कि बीते चार साल से दोनों का प्रेम-प्रंसग चल रहा था। प्रथम दृष्टिया से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद श्रेष्ठ ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि, पुलिस ने मृतक और उसकी प्रेमिका के मोबाइल को कब्जे में लेकर सीडीआर रिपोर्ट खंगालनी शुरु कर दी है।
परिजनों ने प्रेमिका के खिलाफ दी लिखित शिकायत
घटना की जानकारी मिलते ही बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला भी सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल से श्रेष्ठ गनर के संग सरकारी फ्लैट में रहता था। रविवार रात 8:30 बजे श्रेष्ठ ने अगले दिन के सभी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कौन-से कार्यक्रम में कब और कैसे जाना है? इसके बारे में भी बताया था।
विधायक ने बताया कि, रविवार को श्रेष्ठ फ्लैट में अकेला था। घटना प्रेम-प्रसंग के पहलुओं से जुड़ी है। वीडियो कॉल के बाद युवती बेहोश हो गई थी। उसे निजी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक के भाई ने युवती के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि युवती की प्रताड़ता से आहत होकर श्रेष्ठ ने आत्महत्या कर ली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि, रात 12:45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर विधायक निवास में एक शख्स की खुदकुशी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। घटनास्थल का आलाधिकारियों ने मुआयना कर फॉरेंसिक टीम द्वारा कमरे की जांच कराई। बताया कि पुलिस को विधायक के फ्लैट से सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले लखनऊ में ही केंद्रीय मंत्री के घर युवक की हत्या हुई थी…
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर में 23 दिन पहले विनय श्रीवास्तव की हत्या हुई। जुए में हुए झगड़े में उन्हें गोली लगी थी। विनय मंत्री के बेटे विकास का दोस्त था।
पुलिस ने उसकी हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित, अजय और शमीम बाबा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, जुए में हार-जीत को लेकर झगड़ा हुआ था। विनय श्रीवास्तव जुए में अंकित से करीब 12 हजार रुपए हार गया था। जीत के बाद अंकित ने जुआ खेलने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर नशे में उनके बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद विनय ने बेड के नीचे से पिस्टल निकाल ली। इसके बाद दोनों के बीच छीना-झपटी होने लगी। इसी दौरान गोली चलने से विनय की मौत हो गई।