विकास नगर में आग से जलकर एक घर स्वाहा

Share

विकास नगर मे आग से जलकर एक घर स्वाहा

लखनऊ।राजधानी लखनऊ के विकास नगर इलाके के सेक्टर 4, मकान नंबर 4 / 485 मे शशि के माकन में गैस गीजर से अचानक आग लग गई। इस घटना में गृह स्वामी का भारी नुकसान पहुंचा।

इस घटना में घर के अंदर मौजूद घर मालिक के सारे डाक्यूमेंट्स जलकर खाक हो गए।इसी घटना मे आग की लपटों से गृहस्वामी की 60 वर्षीय मां भी गंभीर रूप से झुलस गई। उन्हे इलाज के लिए ट्रामासेंटर में भर्ती कराया गया।

उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना स्थल पर मौजूद लोगो के अनुसार उन वृद्धा की आंखों का ऑपरेशन भी हुआ था। उन्हे देखने मे परेशानी होती थी।वह घटना स्थल से भाग नहीं पाई और आग की चपेट मे आ गई।

पुलिस के आला अधिकारियो ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।