अमेठी जनपद मे जहां एक तरफ केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी विकास की बात करती है,तो वही लगातार रास्ते,बिजली व अंडर बाईपास को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है ऐसा ही एक मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव से सामने आया है, जहां रेलवे लाइन का विकास तो हुआ पर अंडर बाईपास ना होने के चलते लोगों को आने जानें में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।कई बार शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही,जिसको लेकर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बैनर के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया और चुनाव बहिष्कार की घोषणा की वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी अंडर बाईपास नहीं बनाया गया,जिससे स्कूली बच्चे व अन्य लोगों को रेलवे पटरी को पार करके आना जाना पड़ता है जिससे कई बच्चो व ग्रामीणों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। इसी समस्या के समाधान के लिए हम लोगों ने अपनी मांगों को बैनर के माध्यम से दर्शाया है,और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से मिलकर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेंगे अगर हमारी मांगों को नहीं माना जाता और हमारे सैकड़ो ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा के लिए अंडर बाईपास नहीं बनाया जाता तो हम चुनाव बहिष्कार करते हैं, हमारे गांव से कोई भी सदस्य वोट देने नहीं जाएगा,अगर हमारे गांव का अंडर बाईपास पास हो जाता है तो हम लोग बढ़-चढ़कर वोट करेंगे।