-मलबे से निकाले आठ लोग, तीन मृत, पांच की हालत गंभीर
-राहत कार्य जारी, और भी कई लोगों के फंसे होने की सूचना
-मौके पर जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत कई रेस्क्यू टीमें
राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र में वजीर हसन रोड पर मंगलवार शाम पांच मंजिला ‘’अलाया होम्स’’ अपार्टमेंट भरभरा कर ढह गया। अपार्टमेंट में रह रहे 12 परिवार मलबे में दब गये। सूचना मिलते ही मौके पर आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, चिकित्सा विभाग, क्षेत्रीय पुलिस आदि की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। समाचार लिखे जाने तक मलबे में फंसे 8 लोगों को निकाला जा चुका है। जिनमें एक बुजुर्ग महिला, एक बुजुर्ग पुरुष, तीन बच्चे व तीन महिला-पुरुष शामिल हैँ। इनमें से तीन मृतक व पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य जारी है। अभी भी मलबे में कई लोगों के फसे होने का अनुमान है। घटना स्थल पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, डीजीपी डीएस चौहान, मंडलायुक्त रौशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार, पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
6.30 बजे अचानक से ढही इमारत
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मंगलवार हजरतगंज के वजीरहसन रोड में पराग डेयरी से कुछ ही दूरी पर स्थित अलाया होम्स अपार्टमेंट तेज धमाके के साथ भरभरा कर ढह गया। अपार्टमेंट के ढहते ही पूरा इलाका धूल से भर गया। आसपास के अपार्टमेंट में रहने वाले लोग चीखपुकार करते हुए मदद के लिए भागे। सूचना मिलते ही महज 15 मिनट में हजरतगंज पुलिस और फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। शाम करीब 7 बजे तक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गईं और रेस्क्यू वर्क शुरू किया गया।
16 फ्लैट में रह रहे थे 12 परिवार, करीब 28 लोगों के दबे होने की सूचना
समीप ही रहने वाले विपुल ने बताया कि अलाया अपार्टमेंट के पांच मंजिला भवन में भूतल पर पार्किंग थी और सबसे ऊपर के तल पर एक पेंट हाउस बना था। शेष तल पर कुल 16 फ्लैट थे, जिनमें से 12 में परिवार रहे थे। घटना के दौरान अपार्टमेंट में करीब 28 से 30 लोग मौजूद थे। इनमें सपा के प्रवक्ता अब्बास हैदर व उनका परिवार और कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जिशान हैदर के माता-पिता भी रह रहे थे।
चार दिनों से चल रहा था बेसमेंट में खुदाई कार्य, दोपहर में भूकंप से हिल गई थी बिल्डिंग : एडीजी फायर
एडीजी फायर सर्विस जुगल मिश्रा ने बताया कि आसपास के रहने वाले लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों से अपार्टमेंट के बेसमेंट में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके तहत खुदाई की जा रही थी। देर रात तक बेसमेंट से खुदाई करने की आवाजें आती थीं। एडीजी फायर ने कहा कि दरअसल यह बिल्डिंग वर्ष 2005 में पुराने नक्शे पर बनी हुई थी, जिसके कारण बेसमेंट में खुदाई से नींव कमजोर हो गई थी। वहीं मंगलवार दोपहर को आए तगड़े भूकंप के कारण बिल्डिंग का और अधिक नुकसान हुआ और संभवत: इन्हीं कारणों के चलते अपार्टमेंट देर शाम ढह गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। समग्र रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।