लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी के शहीदपथ किनारे स्थित ओमेक्स अपार्टमेंट के 18 वें तल से गिरकर तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची खेलते-खेलते जीने के पास पहुंची और बीच के गैप से सीधे बेसमेंट में जा गिरी। बच्ची की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिसर में हडकंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जीने के गैप बेसमेंट से गिरने से हुआ हृदय विदारक घटना
सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी के मुताबिक पूनम नाम की महिला अपार्टमेंट के पास रहकर फ्लैटों में काम करती है। रोजाना की तरह वह मंगलवार शाम करीब छह बजे ओमेक्स आर-2 अपार्टमेंट टॉवर नंबर 20 के फ्लैट नंबर 1802 में काम करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान उसके साथ उसकी बच्ची तान्या चौरसिया (3) भी थी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मां काम करने के बाद कूड़ा फेंकने के लिए वह निकली, तो बच्ची भी साथ में निकल आई। पूनम कूड़ा फेंकने के लिए चली गई और बच्ची वहीं सीढिय़ों के पास खेलने लगी। इसके बाद वह सीढिय़ों के बीच खाली जगह से वह बेसमेंट में गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई। बेसमेंट में तैनात गार्ड ने इसकी जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही परिसर में हडकंप मच गया। शोर सुनते ही पूनम भी वहां पहुंची, तो बच्ची को जमीन पर देख वह बदहवास हो गई। पुलिस के मुताबिक, रेलिंग में कई जगह सिर टकराने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची के पिता बृज किशोर प्राइवेट नौकरी करते हैं। बृज किशोर हरदोई जनपद के अतरौली गोरिया कला का रहने वाला है। बताते चले कि अपार्टमेंट के इसी टॉवर में एक साल पहले भी मासूम की गिरकर मौत हो गई थी।