कालाबाजारी के पूर्व पकड़ा गया कोटे का चावल,

Share

 

कालाबाजारी के पूर्व पकड़ा गया कोटे का चावल, फर्म संचालक सहित तीन पर मामला दर्ज

युवा मीडिया (ब्यूरो) ललितपुर। गरीबों को मिलने वाला कोटे का चावल कालाबाजारी के पूर्व जिलापूर्ति अधिकारी ने जब्त किया है, बताया गया है कि जिला पूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा सोमवार को अपनी टीम के साथ थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गल्ला मण्डी परिसर में कोटे का चावल कालाबाजारी के लिए बाजार में जाने वाला है। वह चावल ट्रक में लदा हुआ है, जानकारी मिलते ही जिला पूर्ति अधिकारी अपनी टीम के साथ गल्ला मण्डी परिसर पहुंचे और ट्रक में लदे चावलों की जानकारी ली, चालक से जब दस्तावेज मांगे तो उसके द्वारा एक फर्म से चावल भरने की बात बताई गई। जब फर्म द्वारा जारी किये गये दस्तावेजों को चैक किया गया वह फर्जी पाये गये। जांच के दौरान ट्रक में लदे चावल कोटे की दुकान के बताये गये। जिला पूर्ति अधिकारी ने चावल से भरे ट्रक को जब्त कर कोतवाली पुलिस की सुपुर्दगी में सौंप दिया है, वहीं पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक मालिक, चालक एवं फर्म संचालक के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है

अरविंद कुमार पटेल के साथ संदीप कुर्मी की रिपोर्ट “