कबीरपुर गांव के एक घर के एक कमरे मे लगी
कवरेज के वक्त घर के लोगो द्वारा पत्रकारों का मोबाइल छीनने की की गई कोशिश
लखनऊ। गोसाईंगंज कोतवाली तहत सुल्तानपुर रोड के किनारे स्थित कबीरपुर गांव निवासी रामकरन साहू के घर में आग लग गई।इस घटना मे घर के एक कमरे का सारा सामान तथा दो लाख रुपयों के जल जाने की बात कही जा रही है।लोगो को यही बात सही नही प्रतीत होती है।घर के लोगो द्वारा शॉर्ट सर्किट से आग का लगाना बताया गया लेकिन घटना कवरेज के दौरान पत्रकारों के मोबाइल छीन कर कवर किए गया फोटो मिटाना संदेह उत्पन्न कर देता है।
कबीरपुर निवासी रामकन साहू अपने घर पर ही जनरल मर्चेंट की दुकान चलाते है। 3 दिसंबर 2022 को लगभग लगभग एक बजे इनके घर से आग की लपटे उठने लगी।इस घटना मे घर मालिक आंगन से होकर निकले बिजली के तार द्वारा चिंगारी निकलने से आग लगने की बात कही गई गई।घर मालिक की ओर से कुछ जली नोटे दिखाकर दो लाख रुपयों के जल जाने की बात कही गई।ग्रह स्वामी की इसी बात पर लोगो को विश्वास नहीं हो पा रहा है।घर मालिक रामकरन साहू और उसके परिवार की ओर से दूसरी ओर मौके पर दमकल की गाड़ियों के न पहुंचने की बात कही जा रही है।
कबीरपुर मे रामकरण के घर लगी आग की घटना को कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों उस परिवार के लोगो द्वारा अभद्रता की गई और उनके मोबाइल छीनकर उसके अंदर से सभी फोटो व वीडियो डिलीट कर दिए जाने की बात भी सामने आई।इसी से लोगो को आग लगने की इस घटना पर लोगो को संदेह हो रहा है।
कबीरपुर में रामकरन के घर मे लगी आग के संबंध मे गृहस्वामी की ओर से क्या बता गया है इस पर गोसाईगंज इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय के की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। कई बार उसने संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी ओर से फोन रिसीव नहीं किया गया।