कायस्थ परिवार का वड़ोदरा में हुआ प्रथम संगोष्ठी आयोजन

Share

 

कायस्थ परिवार ने वड़ोदरा,गुजरात में प्रथम संगोष्ठी का सफल आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्री चित्रगुप्त भगवान का आशीर्वाद लेकर,माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।एक नई सोच के साथ कायस्थ समाज के शुभचिंतको ने अपने समाज को एकजुट रखने और हमेशा एक दूसरे के लिए तत्पर रहने के लिए अपनी स्वीकृती जाहिर की। कायस्थ समाज का इतिहास,वर्तमान और आने वाला भविष्य भी बहुत ही विराट और उज्जवल है।

कायस्थ समाज ने देश के आजादी से लेकर राष्ट्रभक्ति होने का लहरा रखा है परचम

कायस्थ समाज ने देश के आजादी से लेकर आज तक राष्ट्र भक्त होने का परचम लहरा रखा है। हर क्षेत्र में जैसे कि प्रथम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,केंद्रीय मंत्री,मुख्यमंत्री,सेना,सिविल सर्विसेज,डॉक्टर्स, इंजीनियर,शिक्षाविद्, उद्यम, व्यवसाय राजनीति,वकील, जजेज,कला,सिनेमा,इत्यादि,अपने बुद्धि,विवेक,कार्य और नेतृत्व क्षमता से अपना अग्रिम योगदान दिया है और हमेशा उत्कृष्ट रहे है।

होने वाले सभी विशिष्ट कार्यों के लिए कायस्थ समाज को किया जाएगा सम्मानित 

बैठक में आए सभी गणमान्य ने अपने समाज द्वारा किए गए कार्यों को सराहा और आगे भी इसी तरह अपनी आहुति देने का संकल्प लिया। सभी ने सुनिश्चित किया कि आने वाले समय में कायस्थ परिवार मिलजुल कर हर तरह के तीज, त्योहार में एकजुट होकर सम्मिलित होंगे और पूरे हर्षौल्लास से सभी कार्यक्रमों का आयोजन होगा,अपने अपने क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए कायस्थ समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा, समय-समय पर बच्चों के लिए, महिलाओं के लिए और पुरुषों के लिए भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा ताकि सभी अपने परिवार की एक जुटता और संस्कृति से जुड़े रहे।

इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी सम्मानित कायस्थ परिवार के सदस्य

कार्यक्रम में मौजूद रहे गुरु अधीन, उमेश सक्सेना,के के श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव,अनुराग श्रीवास्तव सुशांत श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, प्रतिश राज बिपिन श्रीवास्तव और डॉ आशीष श्रीवास्तव।सभी ने अपनी अपनी राय रखी और इस पहल को सभी ने हाथों हाथ लिया और अपनी सहमति जताई की हम सबको एक साथ मिलकर हर सुख दुख में साथ रहना चाहिए। संगोष्ठी में यह भी चर्चा का विषय रहा की आने वाले समय में हम कायस्थ परिवार का विस्तार पूरे गुजरात प्रदेश में करेंगे और एक बहुत ही मजबूत और सशक्त सहयोग गुजरात के विकास में देंगे।

के,के श्रीवास्तव,अनुराग श्रीवास्तव एवं डॉ आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक 

संगोष्ठी में यह भी पारित हुआ कि बैठक अब हर माह एक निर्धारित समय और दिवस पर आयोजित होगा और हर आयोजित बैठक में अपने परिवार की संख्या बढ़ाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैठक में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पाए। अगली संभावित बैठक 15 अगस्त को निर्धारित की गई है।कार्यक्रम का सफल आयोजन के के श्रीवास्तव और अनुराग श्रीवास्तव के अध्यक्षता में संपन्न हुई।