सरोजनी नगर बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री बने खुर्शीद अहमद
युवा मीडिया, लखनऊ।
सरोजनीनगर बार एसोसिएशन लखनऊ की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को परिणाम घोषित कर दिये गये।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने विजयी पदाधिकाारियों की सूची जारी कर दी।
एल्डर कमेटी के अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जारी सूची के अनुसार अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मध्य प्रथम ओम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष मध्य द्वितीय संजय कुमार तिवारी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, लाइब्रेरियन ललित नारायण, संयुक्त सचिव प्रथम विवेक कुमार सह, संयुक्त सचिव द्वितीय समरसेन व संयुक्त सचिव तृतीय के पद पर खुर्शीद अहमद ने जीत हासिल की।
समस्त विजयी पदाधिकारियों को मुबारकबाद
दिवाकर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जल्द ही बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कराया जायेगा।
विजयी पदाधिकारियों को समस्त अधिवक्ताओं ने बधाई दी है। इसी क्रम में जमीयतुल मंसूर रजि. के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अजीज मंसूरी ने समस्त विजयी पदाधिकारियों को मुबारकबाद पेश की है।
अजीज मंसूरी ने कहा मुझे उम्मीद है कि सरोजनीनगर बार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी अधिवक्ता हित व समाज हित में कार्य करके अपने पद का निर्वहन करेंगे।