लंभुआ में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Share

-लंभुआ में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन-

-इस चुनाव में मतदाता परिवर्तन का मन बना चुके हैं:जिला अध्यक्ष-

जितेंद्र कुमार युवा मीडिया

लंभुआ सुलतानपुर।बहुजन समाज पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को डकाही बाईपास के समीप लंभुआ बाजार रोड पर बने सभागार में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम और लोकसभा सुल्तानपुर प्रत्याशी उदराज वर्मा के भाई डॉक्टर दिलीप वर्मा की उपस्थिति में हुआ। कार्यालय उद्घाटन के बाद कार्यकर्ता बैठक में चुनाव तैयारियों को लेकर रणनीति बनाने के साथ ही बूथवार तैयारियों की समीक्षा की गई।

बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा के भाई डॉक्टर दिलीप बर्मा ने कहा कि यह चुनाव लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का चुनाव है। मतदाता इस बार परिवर्तन का मन बना चुके हैं और निश्चित रूप से आप सबके सहयोग से जीत मिलेगी। जिला अध्यक्ष ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुये कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर पुरी तैयारी के साथ लग जाए बूथ जीत गये तो चुनाव जीत जायेंगे। इस चुनाव में मतदाता परिवर्तन का मन बना चुके हैं।

बसपा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी सिद्धनाथ गौतम, वरिष्ठ बसपा नेता अली रिजवान राणा, विधानसभा प्रभारी मेवा लाल भास्कर सरयू दीन बौद्ध, पूर्व जिला अध्यक्ष दयाराम गौतम,पूर्व जिला महासचिव अमर बहादुर पाल, वरिष्ठ बसपा नेता बलिकरन कोरी, वरिष्ठ बसपा नेता दिलीप वर्मा, शोभनाथ निषाद,अखिलेश कुमार राधेश्याम बौद्धचार्य समाजसेवी लालचंद भारती मोहनलाल सूर्यालाल साथ ही बसपा के अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।