पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल,25 इंस्पेक्टर इधर से उधर

Share

विभूतिखंड इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन भेजा गया

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने 25 प्रभारी निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया। इनमें सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी को सरोजनीनगर व संतोष कुमार आर्य को सरोजनीनगर से मोहनलालगंज का कोतवाल बनाया गया है।

इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे को मोहनलालगंज से बंथरा,आशीष कुमार को बंथरा से हसनगंज,अतुल कुमार श्रीवास्तव को हसनगंज से सुशांत गोल्फ सिटी,अनिक कुमार को मडिय़ांव से विभूतिखंड,राम कुमार सिंह को विभूतिखंड से पुलिस लाइन,शिवानन्द मिश्रा को विकासनगर से मडिय़ांव,वीरेन्द्र त्रिपाठी को प्रभारी रिट सेल से विकासनगर,कृष्णवीर सिंह को अमीनाबाद से प्रभारी रिट सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा इंस्पेक्टर  सुनील कुमार आजाद को मदेयगंज से अमीनाबाद कोतवाल,अभय कुमार सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक बीकेटी से मदेयगंज,मनोज सिंह भदौरिया को बिजनौर से अशियाना,अजय प्रकाश मिश्र को आशियाना से तालकटोरा,सुनील कुमार तिवारी को सैरपुर से इंटौजा,विनोद कुमार तिवारी को अतिरिक्त निरीक्षक बंथरा से सैरपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। रिकेश कुमार सिंह को तालकटोरा से गौतमपल्ली,सुधीर अवस्थी को गौतमपल्ली से गोमतीनगर विस्तार,विनय कुमार चतुर्वेदी को गोमतीनगर विस्तार से अपराध शाखा,अरविंद कुमार राणा को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद से बिजनौर,रवीन्द्र कुमार को इंटौजा से दक्षिणी जोन,दिनेश चन्द्र मिश्र को गोमतीनगर से गोसाईगंज व दीपक कुमार पाण्डेय को गोसाईगंज से गोमतीनगर कोतवाली का कोतवाल बनाया गया है।

वहीं महिला थान प्रभारी निरीक्षक दुर्गावती यादव को प्रभारी एंटी टोबैको सेल व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक महिला थाना गीता द्विवेदी को प्रभारी नफीस सेल के पद पर नई तैनाती दी गई है।