Lucknow: बीकेटी शौ शैय्या अस्पताल में कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब दिखे लटकते तले

Share

संवाददाता- आदित्य प्रताप सिंह राव

बख्शी का तालाब। लखनऊ, बीकेटी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राम सागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय अस्पताल में बैठे अधिक्षक लाल साहब जी अस्पताल में हर मरीज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले ईमानदार डॉक्टर साहब एड़ी से छोटी तक जोर लगा रहे हैं। की कोई भी मरीज को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए उसका अच्छे से अच्छा इलाज हो सके, लेकिन वहीं उनके दिशा निर्देशों के बावजूद भी कुछ डॉक्टर अधिकारी बाबू उनके आदेश को तक पर रखकर कार्य करते दिखाई देते हुए साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़े: लकड़ी माफियाओं ने फल पट्टी क्षेत्र में नीम, शीशम, गूलर चौदह पेड़ों पर चलवाया आरा

कई मरीज तड़पते बेहोश पड़े दिखाई दिए

वहीं पर दिन बुधवार को कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले 25 से 30 मरीज मीडिया के नजरों के सामने हड्डी वाले डॉक्टर साहब को पूछते हुए पर्चा दिखाते हुए नजर आए । लेकिन डॉक्टर साहब के चेंबर में ताला ही लटकता हुआ दिखाई दिया। वहीं उन्हीं के असिस्टेंट प्लास्टर रूम में पूछताछ की गई तो प्लास्टर चढ़ने वाले असिस्टेंट ने बताया कि आज डॉक्टर अशोक चौरसिया आए नहीं है।

 

वहीं दूसरी ओर डॉक्टर अजीत सर्जन भी ड्यूटी से गायब मिले वहीं पर कुछ मरीज पुराना पर्चा लेकर आए डॉक्टर साहब को दिखाने के लिए तो पर्चा को रिनुअल करने के लिए मोहर और डेट डलवाई जाती है पर्चा पर जो उस डेस्क पर भी बैठे कर्मचारी ना तो रजिस्टर न मोहर और डेढ बजे ही मोहर रजिस्टर जमा कर दिया। ऑफिस में बैठे कुछ कर्मचारी जीएनएम, एएनएम का कोर्स करने वाली लड़कियों ने बताया की वह बंद हो गया है। अब डेट नहीं लग पाएगी जबकि उस समय टाइम 1:30 बजे थे। ‌ कुछ मरीजों को तो लाइन में खड़े-खड़े बेहोश होकर गिर पड़े जिनको आसपास के लोगों ने बेहोश हुई लड़की को उठाकर बेंच पर लिटाया गया जिसे डॉक्टर घंटों तक नहीं देखने आये। ना तो इमरजेंसी के कुछ कर्मचारियों ने इमरजेंसी में ही दिखाने की जहम जुटाई ।

यह भी पढ़े: लकड़ी माफियाओं ने फल पट्टी क्षेत्र में नीम, शीशम, गूलर चौदह पेड़ों पर चलवाया आरा

वहीं एक्स-रे रूम में भीड़ को देखते हुए मीडिया कर्मियों ने कुछ डॉक्टर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारे एक्स-रे रूम में स्टाफ कम होने के कारण एक्स-रे होने में डॉक्टर के लिखने के बावजूद टाइम पर देने में असमर्थता जताई। वहीं बताया गया एक्स-रे टेक्नीशियन एक है जबकि जरूरत टेक्नीशियन 2 की है बी0 आर0 एक है जबकि दो की आवश्यकता है। वहीं पर डॉक्टर ने यह भी बताया कि एक स्वीपर परमानेंट चाहिए।

 

एक्स-रे रूम में जहां पर गंदगी का साम्राज्य व्याप्त रहता है। कर्मियों को देखते हुए लैब टेक्नीशियन कक्ष में परमानेंट एक लेडिस नर्स होनी चाहिए। लैब स्टाफ की कमी है,जबकि वहां पर मशीन अक्सर परमानेंट खराब होती रहती हैं। मशीनों में लोड ज्यादा पढ़ने की वजह से अक्सर मशीन परमानेंट खराब ही होती रहती हैं। वहां पर के डॉक्टर व कर्मचारियों ने यह भी दु.खती हुई जुबान से यह भी बताया गया कि एक ही कर्मचारी कई काम करता है। ज्यादा भीड़ भाड़ होने की वजह से यहां पर अक्सर-धक्का मुक्की भी होने लगती है। इसलिए आज से यहां पर एक सिक्योरिटी गार्ड की बहुत ही सख्त आवश्यकता है।