नामांकन पत्र खारिज होने से प्रत्याशी चुनाव आयोग से हुआ नाराज की प्रेस वार्ता 

Share

 

 

अमेठी जनपद मे जय हिंद नेशनल पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी विनीत श्रीवास्तव ने अमेठी जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि बिना किसी वजह से हमारा नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।

जय हिंद नेशनल पार्टी से प्रत्याशी विनीत श्रीवास्तव ने की प्रेस वार्ता

वही विनीत श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जनपद के गौरीगंज में प्रेस वार्ता करके यह बताया कि मैं जय हिंद नेशनल पार्टी से जनपद अमेठी से चुनाव लड़ रहा था। मैंने नामांकन पत्र भी दाखिल किया था। जो की अमेठी के शासन प्रशासन ने बिना किसी वजह के हमारा नामांकन पत्र खारिज कर दिया है।

 प्रेस वार्ता करके शासन  प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

जबकि हमारे सारे कागज मे कोई कमी नहीं थी।यही नहीं जबकि देखा जाए तो जिस प्रकार से हमारा नामांकन पत्र बेवजह कारणों से रद्द किया गया है। 10 लोगों के हस्ताक्षर की बात कहके हमारा नामांकन पत्र खारिज किया गया है। यह भी गलत किया गया है हमने सभी के हस्ताक्षर कराए थे यही नहीं हमने यह भी कहा था की जरूरत पड़ने पर हम सभी को बुला लेंगे मगर हमारी एक भी बात सुनी नहीं गई, वहीं उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

बिना किसी त्रुटि के हमारा नामांकन पत्र किया गया है खारिज  

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र में जबकि हमारी पार्टी जय हिंद नेशनल पार्टी जिसका चुनाव चिन्ह बांसुरी था हमने नामांकन पत्र में सारी चीज पूर्ण रूप से कर रखी थी,मगर किसी वजह से नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया जिसको लेकर हमने दिल्ली सेम टी लखनऊ व अमेठी जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को भी इसकी सूचना दी और यह बताया गया की बेवजह तरीके से हमारा पत्र जो है खारिजकर दिया गया है।

ऐसे में लोकतंत्र की की जा रही है हत्या 

एसे मे लोकतंत्र की हत्या है। हम चाहते हैं कि ऐसा ना हो मगर ऐसा होने से यह बात काफी हद तक साफ हो गई है कि कहीं ना कहीं से विपक्षी पार्टी ये बिल्कुल नहीं चाहती कि कोई और पार्टी जाकर लोकसभा का चुनाव अमेठी से लड़े। और अमेठी का चुनाव रद्द किया जाए। हम लोगों से यही अपील करेंगे कि वह जाकर के नोटा पर बटन दबाए।