बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद वारदात को दिया अंजाम
युवा मीडिया,लखनऊ। ठाकुरगंज के रोशननगर में एक फिजियोथेरेपिस्ट ने पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला। शव सबसे पीछे वाले कमरे में चादर से लपेट कर रख दिया। उसके ऊपर फोल्डिंग (चारपाई) रख दी। उसके बाद वह भाग निकला। मंगलवार को मृतका के छोटे बेटे ने अपनी नानी को फोन कर मां के न मिलने की बात कही। तब मायके वाले उसके घर पहुंचे। खोजबीन के दौरान महिला का खून से सना शव मिला।
रोशननगर निवासी आनंदेश्वर अग्रहरि पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है। आनंदेश्वर अपनी पत्नी संध्या साहू (40) व दो बेटे तनिष्क(14 वर्ष) व शौर्य(9 वर्ष) के साथ रहता था। तनिष्क मूकबधिर है। नाका निवासी संध्या की मां कमला साहू सोमवार शाम व रात को जब बेटी को कॉल की तो रिसीव नहीं हुआ। इधर मंगलवार को शौर्य ने उनको कॉल कर बताया कि मम्मी कहीं चली गई हैं। पापा भी नहीं है। यहां पर खून जैसा कुछ पड़ा हुआ है। ये सब सुनकर कमला अपने बेटे अमन के साथ संध्या के घर पहुंची। शौर्य ने दरवाजा खोला। जब वह भीतर गईं तो खोजबीन के दौरान ग्राउंड फ्लोर पर पीछे वाले कमरे में चारपाई के नीचे खून से सना चादर में लिपटा संध्या का शव मिला। तब पुलिस को सूचना दी गई।
15 साल पहले की थी लव-मैरिज
एसीपी चौक सुनील शर्मा ने बताया, रोशननगर निवासी फीजियोथेरेपिस्ट आनंदेश्वर अग्रहरि ने नाका निवासी संध्या साहू (38) से 15 साल (2008) पहले लव-मैरिज की थी। वह पत्नी और बेटे तनिष्क और शौर्य के साथ रहते थे। सोमवार रात संध्या का पति आनंदेश्वर से किसी बात पर विवाद भी हुआ था।
दोनों बच्चे अलग-अलग कमरे में सोए थे
एसीपी ने बताया कि इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सो गए। मंगलवार सुबह तनिष्क अपने दूसरी मंजिल कमरे में सोता रहा। वहीं छोटा बेटा शौर्य को आनंदेश्वर स्कूल छोड़कर घर लौट आया। इसके बाद दोनों के बीच क्या हुआ? किसी को नहीं जानकारी हुई। जब तनिष्क सोकर उठा और शौर्य स्कूल से लौटा तो संध्या को न देखकर खोजबीन की। इसी बीच उसकी संध्या की मां कमला साहू भी आ गई।
सर्जिकल ब्लेड से ताबड़तोड़ वार किए, फिर गर्दन रेता
संध्या साहू की हत्या सर्जिकल ब्लेड से करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी पति ने उनके शरीर पर पहले सर्जिकल ब्लेड से ताबड़तोड़ वार किए। फिर गर्दन रेत दी। जिससे अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई। शव पर किसी की नजर न पड़े, इसलिए शव को चादर से लपेट कर चारपाई के नीचे डाल दिया।
पापा ने कहा है भैया का ध्यान रखना
छोटे बेटे शौर्य मां की मौत से सदमे में है। उसका कहना है, ”जब पापा स्कूल उसको लेने आए तो परेशान लग रहे थे। घर के बाहर छोड़कर जाते वक्त कहा कि जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं। लौटने में कुछ दिन लग जाएंगे। अपने भैया का ध्यान रखाना, लड़ाई मत करना। परिजनों के मुताबिक बड़ा बेटा घटना के वक्त घर पर ही था, लेकिन वह बोल नहीं पाता है।’
घर में लगे CCTV का DVR गायब
संध्या की मां कमला का आरोप है, ”आनंदेश्वर छोटे बेटे शौर्य को मंगलवार सुबह आठ बजे स्कूल छोड़कर घर लौटा और बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद शौर्य को स्कूल से लेकर घर के पास छोड़कर भाग निकला। उसने घर पर लगे CCTV के DVR को भी गायब कर दिया। जिससे उसके घर में होनी वाली गतिविधियों के साथ उसके घर से आने-जाने के समय का पुलिस को पता न चल सके।”
घर का समान पड़ा था बिखरा, अलमारी जेवर-नकदी गायब
कमला ने बताया, ”जब वह घर पहुंची तो सामान बिखरा था। कमरे में रखी अलमारी खुली, उसमें रखे पैसे और जेवर गायब थे। उन्होंने आनंदेश्वर पर 1 साल पहले भी घर के जेवर चोरी कर बेचकर सट्टा खेलने का आरोप लगाया है। जब बेटी उसे सट्टा के लिए पैसे नहीं देती, तो वह उससे मारपीट करता था। इसके साथ ही पूरे परिवार को मार देने की धमकी देता था। 2 साल पहले तमंचा दिखाकर धमकी भी दी थी। जिसकी शिकायत ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने पंचायत के बाद समझौता करा दिया था।