प्रधानाध्यापक नें पत्रकार को गंदी-गंदी गलियाँ व जान से मारने की दी धमकी

Share

 

एक एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ औरसुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि पत्रकारों के साथ गलत बर्ताव न किया जाए तो वहीं जनपद अमेठी से आए दिन पत्रकारों को धमकाने व गन्दी गन्दी गालियाँ और जान से मारने की धमकियाँ देने की बात लगातार सामने आ रही है।

पत्रकार नें प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायतीपत्र देते हुए उचित कार्यवाही की माँग

औरों की बात तो छोड़िये अब शिक्षक भी इस नतीजे पर उतर गए हैं। की पत्रकार को गंदी-गंदी गाली वह जान से मारने की धमकी देनें लगे हैं। पूरा मामला जनपद के विकासखंड जामों थाना क्षेत्र के बघईया कमालपुर के ग्राम प्रधान रमेश चंद्र गौड़ का है।जो की युवा मीडिया हिंदी दैनिक अख़बार से पत्रकार भी हैं। इन्होने थाना जामों में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए यह बताया कि मेरे ही ग्राम सभा के पंकज सिंह जोकि प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक है। जब मैं 17 फरवरी 2025 को ब्लाक जामों में ग्राम सभा के कार्य से गया हुआ था तब मुझे इन्होंने जतिसूचक गंदी गंदी गालियाँ व जान से मारने की धमकी दी और ये आए दिन मुझे परेशान करते रहते हैं मैं नहीं बोलता मैं सोचता हूं कि ये शिक्षक है। इसलिए इनका सम्मान करता हुआ मैं चला आ रहा हूं।

बच्चो को शिक्षा देने वाला शिक्षक ही सच्चाई लिखने वाले पत्रकार का किया अपमान

लेकिन ज़ब बच्चों को शिक्षा देने वाला ही सच्चाई लिखने वाले पत्रकार के पीछे लग जाए और अपने पैसों और बल का प्रयोग दिखाने लगा तो मैं न्याय की गुहार लगाने थाना आया हूँ। ऐसे शिक्षक के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए। वहीं जब इस मामले में युवा मीडिया हिंदी दैनिक अख़बार के अमेठी जिला ब्यूरो प्रमुख सर्वेश श्रीवास्तव नें जामों थानाध्यक्ष से कॉल पर  बात की तो उन्होंने बताया की ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं है फिर हाल मै अभी तुरंत इस मामले पर उचित कार्यवाही करता हूँ,खबर लिखने तक पत्रकार को थाना से कोई न्याय नहीं मिला। सिर्फ आश्वासन ही दिया गया था ।