Lucknow: थाने के पास पूड़ी विक्रेता की गला रेत कर हत्या          

Share

लखनऊ । गोमतीनगर विस्तार थाने के पास पूड़ी विक्रेता की गला रेत कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह दुकान के बाहर उसका शव पड़ा मिला। गले पर गहरा घाव था।

पूड़ी विक्रेता का शव भतीजे ने देखकर शोर मचाया और परिवार को सूचना दी।गोमतीनगर विस्तार पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुकान के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।

महावीर के साथ और किन लोगों का विवाद है उसके बारे में भी पता लगा रही है। पुलिस ने महावीर के बेटे अनुज की तहरीर पर दिलीप और उसके साथी अब्बर उर्फ बहरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पड़ोसी ने दी थी धमकी, सुबह नहीं देख पाओगे

जोराखनपुरवा निवासी महावीर यादव (51 वर्ष) मखदुमपुर चौराहे के पास पूड़ी और चाय की दुकान लगाते थे। शुक्रवार रात पड़ोसी दिलीप नशे में धुत होकर महावीर की दुकान पहुंचा था। जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। विवाद के दौरान दिलीप ने कहा था कि महावीर तुम सुबह का सूरज नहीं देख पाओगे। पर, दिलीप की धमकी पर पूड़ी विक्रेता और उसके परिवार ने ध्यान नहीं दिया था।

महावीर के बेटे अनुज के मुताबिक पिता रात में दुकान पर ही रुकते थे। सुबह और रात को खाना खाने घर आते थे। शनिवार सुबह महावीर की दुकान पर भतीजा वीरेंद्र पहुंचा। जिसने चाचा को चादर ओढ़ कर लेटे देखा।

वीरेंद्र के मुताबिक चादर हटाने पर पता चला कि महावीर की गला रेत कर हत्या की गई है। उनकी गर्दन में गहरा घाव था। वीरेंद्र ने ही हत्या किए जाने की सूचना चचेरे भाई अनुज को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुकान के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। महावीर के साथ और किन लोगों का विवाद है उसके बारे में भी पुलिस पता लगा रही है।

पहले भी कई बार हुआ था विवाद

महावीर के बेटे अनुज के मुताबिक दिलीप नशे का आदी है। जो अक्सर इलाके में झगड़ा करता है। शुक्रवार रात भी दिलीप दुकान पहुंचा था। जहां पापा से उसकी कहासुनी हुई थी। उसने हत्या करने की धमकी भी दी थी। पर, हमें लगा कि नशा उतरने पर वह शांत हो जाएगा। यही हमसे भूल हो गई। अंदाजा ही नहीं था कि दिलीप धमकी को हकीकत में बदल देगा।

  थाने के पास पड़ा रहा शव, बेखबर रही पुलिस

गोमतीनगर विस्तार थाने से चंद कदमों की दूरी पर पूड़ी विक्रेता की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव कई घंटों तक पड़ा रहा। जिसकी जानकारी गोमतीनगर विस्तार पुलिस को नहीं हो सकी, जबिक उसी रास्ते से पुलिस कर्मी थाने पहुंचते हैं। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि सुबह शव मिलने की सूचना परिवार ने दी थी। छानबीन की जा रही है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पूड़ी विक्रेता के बेटे की तहरीर पर दिलीप और उसके साथी अब्बर उर्फ बहरा के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जिस दिलीप यादव पर परिवार वाले महावीर की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उसपर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। बवाल और मारपीट मामले में वो पहले भी जेल जा चुका है। शुक्रवार को उसने महावीर को जान से मारने की धमकी दी थी।