रिमझिम बारिश के बीच निकली भव्य कलश यात्रा

Share

बॉंसी कस्बा की हृदय स्थली श्री टौरिया हनुमान मंदिर प्रांगण मे भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ आज प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई

युवा मीडिया (ब्यूरो) ललितपुर भव्य कलश यात्रा निकाली गई रिमझिम बारिश के बीच श्रीमद्भागवत जी को रामप्रकाश पस्तोर सिर पर रखे हुए चल रहे थे वहीं महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश रखे चल रही थी,पीछे बग्गी पर सवार कथा ब्यास श्री मुरारी दास जी महाराज चल रहे थे, कलश यात्रा में बरसात के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया,भक्तों ने की पुष्प वर्षा,महाराज जी का हुआ जगह-जगह तिलक,वहीं डीजे पर धार्मिक गीत बज रहे थे,

कलश यात्रा का शुभारंभ श्री टौरिया हनुमान मंदिर से बांसी की मेन सड़क से होते हुए,बड़ा तालाब हजारिया मंदिर पहुंची ,जहां वैदिक मंत्रों के बीच कलश पूजन किया गया हजारिया महादेव के आचार्य अरुण कृष्ण शास्त्री रहे, वहीं महिलाओं ने अपने कलशो में जल भरा,इसके वाद वहां से कलश यात्रा पुनः बॉंसी की मजगलिया होते हुए श्री टोरिया हनुमान मंदिर पर यात्रा का समापन किया गया प्रथम दिवस की कथा आरंभ में महाराज जी ने श्रीमद्भागवत महात्म्य की कथा श्रृवण कराई,आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया,यात्रा में रामप्रकाश पस्तोर,सुदामा प्रसाद दुबे, गुड्डू पस्तोर, सूर्यकांत शर्मा, राजकुमार शर्मा दीपू गंगेले,,पवन नायक, गोपाल सोनी,अंशू शर्मा, रोहित नामदेव,विवेक नायक, मुकेश रायकवार, सहित ग्रामीणगड़ की रही उपस्थित

 

अरविन्द कुमार पटेल के साथ रोहित नामदेव की रिपोर्ट